क्या रोहित शर्मा लेंगे टी20 क्रिकेट से संन्यास, सामने आई खबर से फैंस हैरान
T20 International: भारत के दिग्गज और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा के अब टी20 अंतरराष्ट्रीय कप में शामिल होने की कोई संभावना नहीं है, लेकिन 50 ओवर के विश्व कप की शुरुआत होने से पहले ही उन्होंने अपने भविष्य के बारे में चर्चा की थी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के कार्यालय ने यह जानकारी दी।
- Rohit Sharma के T20 अंतरराष्ट्रीय में खेलने की संभावना नहीं
- BCCI के कार्यालय ने दी जानकारी
- Rohit Sharma ने अबतक 148 T20 इंटरनेशनल मैच खेले
आपको बता दें रोहित ने 148 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें चार शतक से लेकर करीब 140 के स्ट्राइक रेट से 3853 रन बने हैं। एसोसिएशन के एक सीनियर सूत्र ने क्रिटिकल की शर्त पर पोस्ट में कहा, ''यह नई बात नहीं है। रोहित ने पिछले एक साल से कोई भी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है क्योंकि उन्हें ध्यान विश्व कप पर लगा था। उन्होंने इस रिश्ते में मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर से भी गहन चर्चा की थी। उन्होंने खुद को टी20 इंटरनेशनल से दूर रहने की इच्छा व्यक्त की है। यह बिल्कुल रोहित का फैसला है.''
Rohit Sharma ने अबतक 148 T20 इंटरनेशनल मैच खेले
T20 International: दरअसल, नवंबर 2022 में भारत के टी20 विश्व कप से बाहर होने के बाद रोहित ने छोटे प्रारूप में एक भी मैच नहीं खेला है। तब से ज्यादातर हार्दिक पंड्या ने ही भारतीय टीम की अगुआई की है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।