तिलक वर्मा ने गंभीर की टिप्स से जीता मैच, जानिए मुख्य कोच ने दी थी क्या सलाह
गंभीर की टिप्स ने किया कमाल, तिलक वर्मा ने खेली मैच जिताऊ पारी
भारत के 22 वर्षीय स्टार बल्लेबाज़ तिलक वर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में भारी दबाव के बीच 72 रनों की शानदार पारी खेलकर भारतीय टीम चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में दो विकेट से रोमाचंक जीत दिलाई। पांच मैच की इस सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया था। उन्होंने इंग्लैंड को 165 रनों पर रोक दिया। चेज़ करने उतरी भारतीय टीम कोई भी साझेदारी नहीं बना पा रही थी और तिलक लगातार दूसरे पर अपने साथ बल्लेबाज़ खो रहे थे | हालांकि तिलक मज़बूती से क्रीज़ पर खड़े रहे और जोफ्रा आर्चर के ओवरों में खास तौर से रन बटौरते रहे। अंत में उन्होंने बिश्नोई के साथ मिलकर भारत को दो विकेट और चार गेंदें शेष रहते भारत को जीत दिला दी।
जीत के बाद इंटरव्यू के दौरान तिलक वर्मा ने मैच में शाम को मुख्य कोच गौतम गंभीर के साथ हुई बातचीत का खुलासा किया और बताया की इससे उनके खेल को किस प्रकार की मदद मिली।
“सबसे पहले, विकेट थोड़ा ज़्यादा तेज़ था और दूसरे विकेट गिर रहे थे | इसलिए, वास्तव में, मैं कल गौतम सर से बात कर रहा था। उन्होंने कहा, ‘जो भी हो, आपको स्थिति के अनुसार खेलना चाहिए, आपको बल्लेबाज़ी में फ्लेक्सिबल होना चाहिए,” तिलक ने मैच बाद प्रेजेंटेशन में कहा।
“जब भी टीम को जरूरत हो, अगर आपको एक ओवर में 10 रन चाहिए, तो आप जिम्मेदारी ले सकते हैं। या फिर, अगर कम स्कोर या 7-8 रन की जरूरत हो और आपको एक ओवर की जरूरत हो, तो उन्होंने कहा कि ओवर में एक बाउंड्री लगाओ और अंत में नॉन-स्ट्राइकर पर खड़े रहो,” तिलक ने आगे कहा।
बता दे तिलक वर्मा पिछले चार टी20I में नाबाद रहे है। इसी के साथ उन्होंने टी20I मैचों में विकेटों के बीच सबसे ज़्यादा 318 रन भी बनाए है। पिछले चार टी20I मुकाबलों में तिलक का स्कोर 107*, 120*, 19* और 72* रहा है।