Australia में World Cup Winner कप्तान का हुआ सन्नाटे भरा स्वागत, नेटीजेंस बोले - 'हे राम, हे प्रभु ये क्या हुआ'
भारत में अगर कोई एक भी देश का नाम रौशन करता है चाहे वो स्पोर्ट्स में पढ़ाई या फिर एंटर्टेंमेंट्स तो उसका देश शहर उसके गांव और मोहल्ले तक जोर दार स्वागत होता है लेकिन अगर मै कहूं की एक खिलाडी है जिसने विश्वा भर में अपना अपने देश का नाम रौशन किया हो लेकिन जब वो घर गया हो तो उसके स्वागत के लिए तीन चार ब्यक्ति ही है तो आप क्या कहोगे जी हां
भारतीय टीम को फाइनल में हराकर छठी बार विश्व विजेता बनने वाले ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Team) टीम के कप्तान अपने देश पहुंच गए हैं . बता दें कि वर्ल्ड कप जीतने वाले कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) का उनके घर पर स्वागत बेहद ही शांत तरीके से हुआ है. पैट कमिंस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कमिंस ऑस्ट्रेलिया के एयरपोर्ट पर मौजूद हैं. एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए केवल 3 से 4 फोटोग्राफर मौजूद थे और तस्वीरें निकाल रहे थे. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर फैन्स हैरान और जमकर इसपर रिएक्ट कर रहे हैं.
दरअसल, फैन्स यह सोचकर हैरान हैं कि विश्व विजेता कप्तान का ऐसा स्वागत उनके घर पर हो रहा है. क्रिकेट फैन्स को उम्मीद थी कि जब पैट कमिंस अपने घर पहुंचेंगे तो उनका स्वागत जमकर किया जाएगा लेकिन एयरपोर्ट पर जो नजारा देखने को मिला है उसने हर किसी को हैरान कर दिया है. फैन्स का मानना है कि यदि भारतीय टीम खिताब जीतने में सफल रहती तो भारत में रोहित शर्मा और बाकी खिलाड़ियों को फैन्स सिर आँखों पर बैठा लेते.
बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने फाइनल में भारत को 6 विकेट से हरा दिया था. ऑस्ट्रेलिया छठी बार विश्व कप का खिताब जीतने में सफल रही है.वहीं, दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज भी खेलने वाली है. पैट कमिंस टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. उनकी जगह मैथ्यू वेड ऑस्ट्रेलिया की टी-20 टीम की कप्तानी करेंगे. 23 नवंबर को पहला टी-20 मैच खेला जाएगा.