Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

SRH vs PBKS: हैदराबाद ने पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, यहां देखें Playing XI

2022 का 70वां मुकाबला- सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। केन विलियमसन की गैरमौजूदगी में भुवनेश्वर कुमार एसआरएच की कप्तानी कर रहे

07:24 PM May 22, 2022 IST | Desk Team

2022 का 70वां मुकाबला- सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। केन विलियमसन की गैरमौजूदगी में भुवनेश्वर कुमार एसआरएच की कप्तानी कर रहे

2022 का 70वां मुकाबला- सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। केन विलियमसन की गैरमौजूदगी में भुवनेश्वर कुमार एसआरएच की कप्तानी कर रहे हैं। भुवी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। हैदराबाद की टीम में दो बदलाव हुए हैं। विलियमसन की जगह रोमारियो शेफर्ड और नटराजन की जगह सुचित टीम में आए हैं। वहीं पंजाब ने तीन बदलाव किए हैं एलिस, शाहरुख खान और प्रेरक को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है। 
Advertisement
आखिरी मुकाबला होगा
यह लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला होगा। इस मुकाबले का असर प्लेऑफ पर नहीं पड़ेगा क्योंकि गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपर जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पहले ही नॉकआउट में पहुंच चुकी है। हैदराबाद और पंजाब लीग स्टेज में 13 में से 6-6 मुकाबले जीतकर 7वें और 8वें पायदान पर है, इस मैच के जरिए दोनों टीमों की नजरें प्वाइंट्स टेबल में सुधार करने पर होगी। हैदराबाद के लिए यह मैच थोड़ा कठिन होने वाला है, नियमित कप्तान केन विलियमसन निजी कारणों के चलते स्वदेश लौट चुके हैं, ऐसे में आज भुवनेश्वर कुमार और निकोलस पूरण को टीम की कप्तानी मिल सकती है।
SRH vs PBKS  देखें प्लेइंग इलेवन
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, प्रियम गर्ग, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (डब्ल्यू), रोमारियो शेफर्ड, वाशिंगटन सुंदर, जगदीश सुचिथ, भुवनेश्वर कुमार (सी), फजलहक फारूकी, उमरान मलिक
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन, मयंक अग्रवाल (कप्तान), शाहरुख खान, जितेश शर्मा (डब्ल्यू), हरप्रीत बराड़, नाथन एलिस, प्रेरक मांकड़, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह
Advertisement
Next Article