श्री हरिमंदिर साहिब समूह ने मनाई जाएंगी ‘ग्रीन दीवाली ’
‘दाल-रोटी घर की, दीवाली अमृतसर की’ प्राचीन लोक कहावत के मुताबिक सिख पंथ में गुरू की नगरी अमृतसर की दीवाली सदियों से प्रसिद्ध रही है
02:45 PM Oct 26, 2019 IST | Shera Rajput
Advertisement
लुधियाना-अमृतसर : ‘दाल-रोटी घर की, दीवाली अमृतसर की’ प्राचीन लोक कहावत के मुताबिक सिख पंथ में गुरू की नगरी अमृतसर की दीवाली सदियों से प्रसिद्ध रही है और इस बार भी सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब में मनाए जाने वाले बंदी छोड़ दिवस- दीवाली के अवसर पर संगत को प्रदूषण मुक्त ग्रीन दीवाली मनाने की प्रेरणा दी जाएंगी।
Advertisement
Advertisement
शिरोमणि कमेटी के मुख्य सचिव डॉ रूप सिंह ने बातचीत के दौरान बताया कि सिख संगत और समूह संसार को प्रदूषण की रोकथाम में योगदान डालने की प्रेरणा देने के लिए इस बार दीवाली पर हरिमंदिर साहिब परिक्रमा में बड़े-बड़े आकारों के गमलों में आमों के 16 पौधे लगाए गए है।
Advertisement
उन्होंने बताया कि सदियों से चली आ रही पुरानी रिवायतों के मुताबिक श्री हरिमंदिर साहिब समूह में दीवाली की रात को रहिरास साहिब के पाठ के भोग उपरांत चलाई जाने वाली आतिशबाजी का कुछ वक्त कम किया जा रहा है और मुंबई व अहमदाबाद से हवा में आवाज प्रदूषण कम फैलाने वाले आतिशबाजी चलाई जाएंगी।
उन्होंने कहा इस आतिशबाजी की विशेषता यह है कि जहां आवाज का शोर कम होगा वही आसमान में काफी ऊंची जाकर रंग बिखरेंगे। उन्होंने कहा कि राम दास जी के प्रकाश पर्व की तरह इस बार भी संगत को इलेक्ट्रानिक दीप माला के साथ-साथ देसी घी के दीयों वाली दीपमाला करने की प्रेरणा दी जा रही है, ताकि वातावरण प्रदूषित होने के स्थान पर सुगंधित हो। उन्होंने सिख संगत को दीवाली के अवसर पर अपने-अपने इलाकों में पेड़- पौधे लगाने की अपील की।
आज सचखंड श्री दरबार साहिब की परिक्रमा में शिरोमणि कमेटी द्वारा बड़े-बड़े गमलों के अंदर आमों के पौधे लगाकर वातावरण को शुद्ध रखने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर सिंह साहिब ज्ञानी जगतार सिंह, मुख्य सचिव डॉ रूप सिंह, सचिव मंजीत सिंह और प्रबंधक दरबार साहिब जसविंद्र सिंह दीनपुर के अतिरिक्त कार सेवा वाले बाबे व प्रमुख शख्सियतों समेत संगत उपस्थित थी।
– सुनीलराय कामरेड

Join Channel