Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

श्रीलंका में आत्मविश्वास की कमी : जयवर्धने

NULL

07:45 PM Aug 23, 2017 IST | Desk Team

NULL

कोलंबो : श्रीलंका के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज माहेला जयवर्धने ने टीम की मौजूदा लचर फार्म के पीछे टीम के खिलाड़यिों में आत्मविश्वास की कमी और असफलता के डर को प्रमुख कारण माना है। श्रीलंका टीम का खेल स्तर पिछली कई सीरीजों से गिरा है और भारतीय टीम के खिलाफ अपनी ही धरती पर तो उनका प्रदर्शन बेहद दयनीय चल रहा है। मेजबान टीम को जहां टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराया था वहीं वनडे सीरीज का पहला मुकाबला भी भारतीय टीम ने एकतरफा अंदाज में नौ विकेट से जीता था।

मधयक्रम के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज ने कहा, मुझे लगता है कि टीम का आत्मविश्वास पूरी तरह से डगमगा गया है। टीम के खिलाड़यिों में न तो पहले जैसा आत्मविश्वास दिख रहा है और न उनमें रन बनाने की भूख नजर आ रही है। खिलाड़यिों को धैर्य के साथ अपनी गलतियों को परखना होगा और खेल में सुधार करना होगा। भारत के हाथों मौजूदा वनडे सीरीज में ह्वाइटवाश की संभावना के सवाल पर जयवर्धने ने कहा, मुझे पूरा विश्वास है कि खिलाड़ी खुद अपनी मौजूदा फार्म से निराश होंगे लेकिन यह उनके लिये एक बड़ी चुनौती होगी कि वे खुद पर नियंत्रण रखते हुए वापसी के लिये प्रयास करें।

जयवर्धने ने कहा, टीम के खिलाड़ी आसान परिस्थियों को भी मुश्किल बना रहे हैं। उन्होंने जिस प्रकार पहले वनडे में अच्छी शुरुआत के बाद अपने विकेट गंवाये वह बेहद निराशाजनक रहा। खिलाड़यिों को अपनी भूमिका को समझना होगा और इससे पहले कि देर हो जाये ,उन्हें वापसी करनी होगी। पूर्व श्रीलंकाई कप्तान ने हालांकि भारतीय कप्तान विराट कोहली की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने अपने सफल नेतृत्व में टीम इंडिया को लगातार आठ टेस्ट मैचों में जीत दिलाने वाले विराट की प्रशंसा करते हुए कहा, विराट एक आक्रामक कप्तान हैं। वह हमेशा जीत के लिये ही प्रयास करते हैं। उनका जीत का लाजवाब रिकार्ड बताता है कि वह हमेशा सकारात्मक रहते हैं।

जयवर्धने ने कहा, विराट खुद के प्रदर्शन से टीम को प्रेरित करते हैं और उन्हें टीम के हर खिलाड़ी से अच्छा प्रदर्शन करवाना आता है। विराट फिट हैं और टीम साथियों को भी फिटनेस के लिये प्रेरित करते हैं। जयवर्धने ने भारतीय आलराउंडर हार्दिक पांड्या की भी सराहना करते हुए कहा कि टीम इंडिया इस समय बेहतर खिलाड़यिों से सजी है

Advertisement
Advertisement
Next Article