Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

2019 विश्वकप क्वालिफिकेशन के लिए श्रीलंका को चाहिए दो जीत

NULL

08:34 PM Aug 18, 2017 IST | Desk Team

NULL

कोलंबो : खराब और बदलाव के दौर से गुजर रही श्रीलंकाई क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शर्मनाक क्लीन स्वीप तो झेल चुकी है लेकिन आगामी वनडे सीरीज उसके लिये उम्मीदों से भरी होगी जहां उसे मात्र दो मैचों में जीत 2019 विश्वकप में सीधे क्वालिफिकेशन दिला देगी।

Advertisement

source

श्रीलंकाई टीम आईसीसी विश्वकप में स्वत: क्वालिफिकेशन से बाहर होने की दहलीत्र पर खड़ी है लेकिन दांभुला में 20 अगस्त से भारत के खिलाफ शुरू होने जा रही पांच वनडे मैचों की सीरीज़ उसके लिये काफी अहम होगी जहां केवल दो मैच जीतकर उसे विश्वकप में सीधे क्वालिफिकेशन मिल जाएगा।

source

श्रीलंकाई टीम फिलहाल 88 अंकों के साथ आठवीं रैंकिग पर है। मेजबान टीम यदि कम से कम दो मैच भारत से जीत जाती है तो उसके 90 रेटिंग अंक हो जाएंगे। वेस्टइंडीज की टीम के फिलहाल 78 अंक हैं और वह नौवें पायदान पर है। विंडीज टीम यदि आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ अपने बाकी छह वनडे मैच जीत जाती है तो 30 सितंबर की कटऑफ तारीख से पहले वह 88 अंकों तक ही पहुंच पाएगी।

source

अगले आईसीसी विश्वकप के लिये मेजबान इंग्लैंड के साथ रैंकिंग में शीर्ष सात टीमों को स्वत: क्वालिफिकेशन मिलेगा। श्रीलंका यदि सीरीज में केवल एक ही मैच जीत पाती है तो वेस्टइंडीज उसे दशमलव के बाद की गणना में पीछे छोड़ सकती है बशर्ते वह अपने अगले सभी छह वनडे जीत ले। वहीं यदि विंडीज अगले एक वनडे में आयरलैंड से हारती है तो वह सीधे क्वालिफिकेशन से बाहर हो जाएगी।

source

श्रीलंकाई टीम अच्छी फार्म से नहीं गुजर रही है और उसे घरेलू मैदान पर गत माह 11वीं रैंकिंग की जिम्बाब्वे से 2-3 से वनडे सीरीज में हार झेलनी पड़ी है। इसके बाद उसने अपनी जमीन पर ही 10 में से सात वनडे गंवाये हैं। हाल ही में भारतीय टीम से उसे टेस्ट सीरीज में 0-3 से एकतरफा शिकस्त भी मिली है। दूसरी ओर विंडीज टीम की फार्म भी खराब है और वह केवल अफगानिस्तान, आयरलैंड और जिम्बाब्वे से ही वह फिलहाल आगे है।

source

Advertisement
Next Article