चुनावी प्रक्रिया समझने के लिए भोपाल पहुंची श्रीलंका-फिलीपींस की टीम
मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तहत तीसरे चरण का मतदान मंगलवार को होने वाला है। चुनावी प्रक्रिया का अवलोकन व अध्ययन करने फिलीपींस, श्रीलंका का 11 सदस्यीय अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल भोपाल में है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल रविवार रात को भोपाल पहुंचा। राजा भोज एयरपोर्ट पर संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मनोज खत्री ने उनका स्वागत किया। प्रतिनिधिमंडल के सदस्य लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदान की तैयारियों, प्रक्रिया का अवलोकन व अध्ययन करेंगे। इसके सदस्य आठ मई तक भोपाल में रहेंगे।
- MP में लोकसभा चुनाव के तहत तीसरे चरण का मतदान मंगलवार को होगा
- चुनावी प्रक्रियाओं जानने के लिए फिलीपींस, श्रीलंका का प्रतिनिधिमंडल भोपाल में है
- अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल रविवार रात को भोपाल पहुंचा
- राजा भोज एयरपोर्ट पर संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने उनका स्वागत किया
सभी को निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में बताया गया
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने प्रतिनिधिमंडल के सभी सदस्यों को लोकसभा निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया है। अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल में फिलीपींस के कमीशन ऑन इलेक्शन की एसोसिएट कमिश्नर सोकोरो बी. इंटिंग, डायरेक्टर सेलिया बी. रोमेरो एवं एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट लेसली एनसी. कॉनक्विला भोपाल आईं हैं। इसी तरह श्रीलंका के प्रेसिडेंशियल कमीशन ऑफ इन्क्वायरी टू मेक रिकमेंडेशन फॉर इलेक्शन लॉ रिफार्म्स के चेयरमैन जस्टिस वीवेज प्रियसथ गेरार्ड डेप, कमीशन मेंबर सुंथारम अरूमैनायाहम, कमीशन मेंबर अलीसंदारालेज सेनानायके, कमीशन मेंबर अहमद लेब्बे मोहम्मद सलीम, कमीशन मेंबर निमालका फर्नान्डो, कमीशन मेंबर विथारानागे दीपानी सामंथा रॉडरिगो, कमीशन मेंबर एलन करमाइकल वेरे तंबिनायागम डेविड समेत कमीशन सेकेट्री माधवा देवासुरेंद्र भोपाल पहुंचे।
7 मई को होगा मतदान
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने उन्हें बताया कि मध्य प्रदेश में दो चरण का मतदान हो चुका है। तीसरे और चौथे चरण के लिए सात और 13 मई को मतदान होना है। तीसरे चरण के मतदान की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सात मई को सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो जाएगी, जो शाम छह बजे तक जारी रहेगी। सात मई को यह प्रतिनिधिमंडल भोपाल, सीहोर, रायसेन और विदिशा जिले के मतदान केंद्रों में चल रही वोटिंग प्रक्रिया का स्पॉट विजिट कर वोटरों से बातचीत करेगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।