For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Sri Lanka: श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने देश का अंतरिम बजट पेश किया

श्रीलंका के राष्ट्रपति और वित्त मंत्री रानिल विक्रमसिंघे मंगलवार को अंतरिम बजट पेश करेंगे।

02:21 PM Aug 30, 2022 IST | Desk Team

श्रीलंका के राष्ट्रपति और वित्त मंत्री रानिल विक्रमसिंघे मंगलवार को अंतरिम बजट पेश करेंगे।

sri lanka  श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने देश का अंतरिम बजट पेश किया
श्रीलंका की आर्थिक स्थिति सुधरने का नाम ही नहीं ले रही हैं। बीते पिछले महीनों में श्रीलंका में भारी संकट के चलते राजनीतिक संकट पैदा हो गया और यह भारी जनता का आक्रोश सरकार के प्रति कई महीनों तक कम नहीं हुआ इसलिए उन्होंने संसद भवन में पहुंचक हाहाकार मचा दिया था। लेकिन परिस्थितियों के गुजरने के बाद नए राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने देश की आर्थिक गाड़ी को फिर से पटरी पर लाने का वादा किया और जनता का भरोसा भी जीता। हालांकि, मिली जानकारी के मुताबिक रानिल विक्रमसिंघे मंगलवार को अंतरिम बजट पेश करेंगे जिससे की देश की आर्थिक बहाली दूर की जा सकें।
Advertisement
Ranil Wickremesinghe will be the next prime minister of Sri Lanka -  International news in Hindi - कौन हैं रानिल विक्रमसिंघे जो बनेंगे श्रीलंका  के नए पीएम, जानिए उनके बारे में
बजट में 2021 के लिए मूल रूप से स्वीकृत 2,796.4
श्रीलंकाई संसद के संचार कार्यालय ने पिछले सप्ताह एक बयान में कहा था कि सांसद अगले सप्ताह मंगलवार से शुक्रवार के बीच बजट पर बहस करेंगे। इसके बाद इस पर मतदान होगा।बयान के मुताबिक बजट में 2021 के लिए मूल रूप से स्वीकृत 2,796.4 अरब श्रीलंकाई रुपये के सरकारी खर्च के अतिरिक्त 929.4 अरब श्रीलंकाई रुपये की मांग की जाएगी। बजट संभावित राहत पैकेज के लिए सरकार की अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ चल रही बातचीत के बीच आएगा। बजट में सरकार की उधार सीमा को बढ़ाने का प्रस्ताव भी है। विक्रमसिंघे ने इससे पहले कहा था कि वह दैनिक बिजली कटौती और ईंधन, भोजन तथा दवाओं जैसी बुनियादी चीजों की कमी से जूझ रहे लोगों को अंतरिम बजट के माध्यम से राहत देने के इच्छुक हैं।
Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×