इंटरनेशनल क्रिकेट से कैरम गेंद के जनक अजंता मेंडिस ने लिया संन्यास, ये वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हैं इनके नाम
श्रीलंका क्रिकेट टीम के स्पिनर अजंता मेंडिस ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। बीते बुधवार को क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से मेंडिस ने संन्यास ले लिया है।
06:57 AM Aug 29, 2019 IST | Desk Team
श्रीलंका क्रिकेट टीम के स्पिनर अजंता मेंडिस ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। बीते बुधवार को क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से मेंडिस ने संन्यास ले लिया है। साल 2015 से श्रीलंका क्रिकेट टीम से मेंडिस बाहर चल रहे थे। मेंडिस को श्रीलंका की नेशनल टीम में जगह नहीं मिल रही थी जिसके बाद उन्होंने क्रिकेट से संन्यास का फैसला ले लिया।
Advertisement
अजंता मेंडिस के क्रिकेट कैरियर की बात करें तो उन्होंने वनडे क्रिकेट में 152 विकेट लिए हैं, टेस्ट क्रिकेट में 70 विकेट लिए हैं और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 66 विकेट अपने नाम पर किए हैं। भारत के खिलाफ वनडे क्रिकेट में मेंडिस का शानदार प्रदर्शन रहा है। साल 2008 के एशिया कप फाइनल में भारतीय टीम के 6 बल्लेबाजों को महज 13 रनों पर मेंडिस ने आउट किया था।
ये हैं अजंता मेंडिस के कारनामे
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दुनिया के एकमात्र ऐसे गेंदबाज अजंता मेंडिस है जिसने दो बार 6 विकेट चटकाए हैं। साल 2011 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पल्लेकल में खेले गए टी20 मैच में मेंडिस ने 6 विकेट सिर्फ 16 रन देकर झटके थे।
उसके बाद यह कारनामा मेंडिस ने हंबनटोटा में जिम्बाब्वे के खिलाफ 6 विकेट सिर्फ 8 रन देकर किया था। यह कारनामा टी20 इंटरनेशनल में किसी भी गेंदबाज ने नहीं किया है। इसके साथ ही टी20 क्रिकेट में मेंडिस ने एक पारी में चार विकेट 4 बार लिए हैं।
धमला किया टेस्ट क्रिकेट में भी
टी20 क्रिकेट के साथ मेंडिस ने टेस्ट क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन किया है। हालांकि मेंडिस का टेस्ट क्रिकेट छोटा सा रहा है लेकिन इसमें भी उन्होंने अपनी गेंदबाजी से धमाल मचाया है। भारत के खिलाफ मेंडिस ने साल 2008 में टेस्ट डेब्यू किया था और इस मैच में 132 रन देकर उन्होंने अपने नाम 8 विकेट किए थे।
श्रीलंका क्रिकेट टीम के डेब्यू टेस्ट में 8 विकेट लेने वाले मेंडिस पहले गेंदबाज बन गए। टेस्ट सीरीज में मेंडिस ने 26 विकेट सिर्फ 18.38 की औसत से लिए जो 3 मैचों की डेब्यू टेस्ट सीरीज में किसी भी गेंदबाज का बेस्ट प्रदर्शन है।
सबसे तेज 50 विकेट वनडे क्रिकेट में
वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले अजंता मेंडिस गेंदबाज भी हैं। सिर्फ 19 मैचों में मेंडिस ने 50 विकेट पूरे किए थे। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अजित अगरकर का यह रिकॉर्ड मेंडिस ने तोड़ा था। अजित अगरकर ने सबसे तेज 50 विकेट वनडे में 23 मैचों में लिए थे।
Advertisement