Top NewsWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

करो या मरो के मुकाबले में भारत के सामने होगा श्रीलंका

पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद से थोड़ी तो लोगों के दिलों की धड़कन तेज हो गई है कि क्या होगा आगे. पर वैसे घबराने की बात नहीं है क्योंकि हमारे टॉप ऑर्डर ने जिस तरह से पाकिस्तान के खिलाफ खेला था, उससे बल्लेबाजी में जान आ गई है. पर मिडिल ऑर्डर को आज थोड़ा संभलकर खेलना होगा.

01:02 PM Sep 06, 2022 IST | Desk Team

पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद से थोड़ी तो लोगों के दिलों की धड़कन तेज हो गई है कि क्या होगा आगे. पर वैसे घबराने की बात नहीं है क्योंकि हमारे टॉप ऑर्डर ने जिस तरह से पाकिस्तान के खिलाफ खेला था, उससे बल्लेबाजी में जान आ गई है. पर मिडिल ऑर्डर को आज थोड़ा संभलकर खेलना होगा.

भारत अपने सुपर-4 के पहले मुकाबले में पाकिस्तान से हार गया पर उम्मीद अभी भी फाइनल में पहुंचने की जीवित है. आज के मुकाबले में भारत को करना होगा कमाल ताकि श्रीलंका की राह भी थोड़ी कठिन हो. हालांकि भारत को अगल फाइनल में पहुंचना है तो उसे अपने बचे हुए दोनों मुकाबले जीतने होंगे. 
Advertisement
पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद से थोड़ी तो लोगों के दिलों की धड़कन तेज हो गई है कि क्या होगा आगे. पर वैसे घबराने की बात नहीं है क्योंकि हमारे टॉप ऑर्डर ने जिस तरह से पाकिस्तान के खिलाफ खेला था, उससे बल्लेबाजी में जान आ गई है. पर मिडिल ऑर्डर को आज थोड़ा संभलकर खेलना होगा, पिछले मुकाबले में जब भारत पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी तब हमने देखा था कि ऋषभ और हार्दिक लगातार अपने विकेट सस्ते में गंवा बैठे थे तो आज गलती दोहराना पड़ सकता है टीम इंडिया पर भारी.
आगे बात करते है गेंदबाजी को लेकर. इसमें देखा जाए तो भारत, टीम में थोड़ा परिवर्तन कर सकता है कि चहल के जगह पर अश्विन प्लेइंग-11 में नजर आ सकते हैं. रवि बिश्नोई ने कमाल की गेंदबाजी की थी पर चहल एक विकेट-टेकर गेंदबाज है, जोकि तीन मुकाबले में 1 ही विकेट चटकाए है, तो ऐसे में उनकी जगह पर अश्विन को कप्तान रोहित आजमा सकते हैं.
वहीं डी के टीम में वापस अपनी जगह बना सकते हैं.
हालांकि श्रीलंका की कमबैक जबरदस्त रही है. अफगानिस्तान और बांग्लादेश दोनों ही टीम को जिस तरह से हरा कर फाइनल की राह उसने आसान की है अपनी, वो काबिले तारीफ हैं. भानुका राजपक्षे ने पिछले मुकाबले में जबरदस्त खेल दिखाया था बल्ले से. वहीं स्पिन गेंदबाज वानिंदु हसरंगा का भी भारत के खिलाफ इस फॉर्मेट में अच्छा रिकॉर्ड रहा है. उन्होंने भारत के खिलाफ आज तक 6 टी20 मुकाबले खेले है, जिसमें उन्होंने 6.20 की इकॉनोमी से 10 विकेट लिए है,तो भारत के बल्लेबाजों को थोड़ा संभालना पड़ेगा.
Advertisement
Next Article