टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

मोदी की यात्रा के मद्देनजर डिकोय से ततैया के घोंसलें हटा रहा है श्रीलंका

NULL

12:22 PM May 09, 2017 IST | Desk Team

NULL

कोलंबो : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगले सप्ताह होने वाली यात्रा के मद्देनजर श्रीलंका ने कीड़ों के संभावित ‘हमलों’ से बचने के लिए डिकोय के मध्य पहाड़ी क्षेत्र से ततैया के छत्तों को हटाना शुरू कर दिया हैं।

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा की जिम्मेदारी जिन सुरक्षा इकाईयों को सौंपी गई हैं वे हैटन पुलिस ऑफिस के अधीक्षकों के साथ संपर्क कर रहे हैं और उन्होंने इन ततैयों से निपटने के लिए संगठन की सहायता भी ली है। पुलिस प्रमुख पुजीथ जयासुन्दर के आदेशों के बाद हैटन पुलिस निदेशक के कार्यालय द्वारा ये छत्ते हटाए जा रहे हैं।

श्रीलंकाई पुलिस को आशंका है कि वीआईपी को ले जाने वाले हेलीकॉप्टर को आस-पास के क्षेत्र में बड़े-बड़े पेड़ों पर मौजूद ततैया के छत्तों से परेशानी हो सकती है।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा, ”श्रीलंका के अधिकारियों ने ततैया द्वारा संभावित किसी भी हमले से निपटने के लिए एहतियाती कदम उठाए हैं, जो अभी एस्टेट क्षेत्र में बड़ी संख्या में मौजूद हैं।”

मोदी 11 मई को श्रीलंका पहुंच रहे है। वह यहां अगले दिन सबसे बड़े बौद्ध उत्सव ‘वेसाक डे’ में हिस्सा लेने आ रहे हैं। ‘अंतरराष्ट्रीय डे ऑफ वेसाक’ का जश्न 12 मई से 14 मई तक कोलंबो में मनाया जाएगा। इसमें एक अंतरराष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें 100 देशों के 400 से अधिक प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।

मोदी यहां डिकोय में भारतीय सहयोग से निर्मित सभी तकनीकों से लेस एक अस्पताल का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद वह नोरवुड ग्राउंड्स में एक जन रैली का संबोधन करेंगे। श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाल सिरिसेना और प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे दोनों भारतीय नेता के साथ पहाड़ी क्षेत्र का दौरा करेंगे।

– भाषा

Advertisement
Next Article