पाकिस्तान को हराकर श्रीलंका महिला फाइनल में, भारतीय महिला के खिलाफ खेलेगी खिताबी मुकाबला
अब परसो पांचवी बार फिर से फाइनल में आमने-सामने होंगे. श्रीलंका को पहली बार महिला एशिया कप में चैंपियन बनने का इससे बढ़िया मौका और फिर कभी नहीं मिल सकता हैं.
05:09 PM Oct 13, 2022 IST | Desk Team
भारतीय महिला टीम के लगातार आठवीं बार सेमीफाइनल में जगह बनाने के बाद अब श्रीलंका महिला टीम ने भी पाकिस्तान महिला टीम को हराकर फाइनल का टिकट करवा ली है. अब भारतीय महिला टीम का सामना 15 अक्टूबर यानी की दो दिन बाद श्रीलंका की महिला टीम के खिलाफ होने वाला हैं. अब भारतीय महिलाओं के पास कुछ पहले हार का बदला लेने का बेहतरीन मौका हैं. 15 तारीख का मुकाबला एक आम मुकाबला नहीं होगा, ये एशिया कप 2022 के ट्रॉफी पर अपना नाम सुनहरे अक्षरों में लिखने की लड़ाई हैं.
Advertisement
श्रीलंका 2004 से अब तक कभी भी महिला एशिया कप की ट्रॉफी नहीं जीती हैं वहीं दूसरी तरफ इतिहास गवाह है कि भारतीय महिला टीम के लिए एशिया कप जीतना बाएं हाथ का खेल हैं. महिला एशिया कप में सिर्फ एक बार बांग्लादेश महिला टीम चैंपियन बनी थी, बाकि हमेशा भारतीय महिला ही चैंपियन रही हैं. इस बार श्रीलंका के पास एक सुनहरा मौका है, मगर सामने है भारत, किसके सामने श्रीलंका महिलाओं ने हमेशा घुटना टेके हैं. दोनों टीम के बीच इस एशिया कप से पहले 4 बार फाइनल में आमना-सामना हुआ है, मगर चारों बार भारत ने श्रीलंका को पठकनी दी हैं.
अब परसो पांचवी बार फिर से फाइनल में आमने-सामने होंगे. श्रीलंका को पहली बार महिला एशिया कप में चैंपियन बनने का इससे बढ़िया मौका और फिर कभी नहीं मिल सकता हैं. वहीं आज के मैच की बात करें तो श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जिसके बाद टीम ने 20 ओवर में अपने 6 विकेट खोकर 122 रन बनाई, जिसके बाद पाकिस्तान महिला की पारी को देखकर एक समय में ऐसा लग रहा था कि वो इस मुकाबले को आसानी से जीत लेगी, मगर श्रीलंका की महिला टीम हो या पुरुष की, हारी हुई बाजी को जीतना अब अच्छे से जान चुकी है. टीम की गेंदबाजों ने पाकिस्तानी महिलाओं के सामने कसी हुई गेंदबाजी की और एक आसान लक्ष्य को मुश्किल बना दी. प्लेयर ऑफ द मैच रही इनोका रानावीरा ने अपने 4 ओवरों में सिर्फ 17 रन देकर 2 विकेट हासिल की.
तो भारत महिला और श्रीलंका महिला एक बार फिर से 15 अक्टूबर को आमने-सामने होने जा रही है. अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि भारत हमेशा कि इस बार भी चैंपियन बनेगा या फिर श्रीलंका उलट फेर करके रच देगी इतिहास
Advertisement