श्रीलंका की पीएम हरिनी अमरसूर्या ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई चर्चा
श्रीलंका की प्रधानमंत्री हरिनी अमरसूर्या दो दिवसीय यात्रा पर भारत में मौजूद हैं। अपनी यात्रा के दूसरे दिन उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि यह मुलाकात बहुत अच्छी रही। हमने इस बात पर चर्चा की कि हम अपने बीच स्थापित अच्छे संबंधों को कैसे बनाए रख सकते हैं। उन्होंने मुझसे मेरी भारत यात्रा और मैंने जो कुछ किया है, उसके बारे में पूछा। इसलिए यह एक अच्छी बातचीत रही। उन्होंने कहा कि हमारे बीच पहले से ही कई सहयोग चल रहे हैं। शिक्षा के क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए भारत से समर्थन मिला है। हालांकि, हमने और अधिक संस्थागत सहयोग बनाने की संभावना पर भी चर्चा की और प्रधानमंत्री मोदी ने मुझे यहां चल रहे शिक्षा सुधारों के बारे में कई सुझाव दिए। हमने अपनी-अपनी नीतियों पर चर्चा की।
இலங்கைப் பிரதமர் டாக்டர் ஹரிணி அமரசூரிய அவர்களை வரவேற்பதில் பெருமகிழ்வடைகின்றேன். கல்வி, பெண்களுக்கு அதிகாரமளித்தல், கண்டுபிடிப்பு, அபிவிருத்தி ஒத்துழைப்பு மற்றும் நமது மீனவர்களின் நலன்புரி உள்ளிட்ட பரந்தளவான விடயங்கள் குறித்து எமது கலந்துரையாடலில் கவனஞ்செலுத்தப்பட்டது. மிகவும்… pic.twitter.com/hLmt9IpOpJ
— Narendra Modi (@narendramodi) October 17, 2025
कार्यक्रम में शामिल हुई श्रीलंका की पीएम
मछुआरों के मुद्दे पर श्रीलंका की प्रधानमंत्री हरिनी अमरसूर्या ने कहा कि यह एक सतत मुद्दा है और इस पर चर्चा की जानी चाहिए। हमें अपने मछुआरों की आजीविका की भी रक्षा करनी है, लेकिन हम समझते हैं कि यह एक संवेदनशील मुद्दा है और हम इस पर बातचीत जारी रखेंगे। इससे पहले श्रीलंकाई पीएम ने भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात की थी। वह दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज भी पहुंची। वह हिंदू कॉलेज में कार्यक्रम में शामिल हुईं। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, यह यात्रा भारत और श्रीलंका के बीच नियमित उच्च-स्तरीय आदान-प्रदान की परंपरा को आगे बढ़ाती है और गहरी एवं बहुआयामी द्विपक्षीय साझेदारी को आगे बढ़ाती है। यह भारत के 'महासागर विजन' और उसकी 'पड़ोसी पहले' नीति से प्रेरित होकर मित्रता के बंधन को और मजबूत करेगी।
विकास से जुड़े मुद्दों पर हुई बातचीत
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि श्रीलंका की प्रधानमंत्री सुश्री हरिनी अमरसूर्या का स्वागत करते हुए मुझे खुशी हो रही है। हमारी चर्चाओं में शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, नवाचार, विकास सहयोग और हमारे मछुआरों के कल्याण सहित कई व्यापक क्षेत्रों पर चर्चा हुई। घनिष्ठ पड़ोसी होने के नाते, हमारा सहयोग हमारे दोनों देशों की जनता और साझा क्षेत्र की समृद्धि के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।