Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

श्रीलंका की पीएम हरिनी अमरसूर्या ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

12:25 AM Oct 18, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat

श्रीलंका की प्रधानमंत्री हरिनी अमरसूर्या दो दिवसीय यात्रा पर भारत में मौजूद हैं। अपनी यात्रा के दूसरे दिन उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि यह मुलाकात बहुत अच्छी रही। हमने इस बात पर चर्चा की कि हम अपने बीच स्थापित अच्छे संबंधों को कैसे बनाए रख सकते हैं। उन्होंने मुझसे मेरी भारत यात्रा और मैंने जो कुछ किया है, उसके बारे में पूछा। इसलिए यह एक अच्छी बातचीत रही। उन्होंने कहा कि हमारे बीच पहले से ही कई सहयोग चल रहे हैं। शिक्षा के क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए भारत से समर्थन मिला है। हालांकि, हमने और अधिक संस्थागत सहयोग बनाने की संभावना पर भी चर्चा की और प्रधानमंत्री मोदी ने मुझे यहां चल रहे शिक्षा सुधारों के बारे में कई सुझाव दिए। हमने अपनी-अपनी नीतियों पर चर्चा की।

कार्यक्रम में शामिल हुई श्रीलंका की पीएम

मछुआरों के मुद्दे पर श्रीलंका की प्रधानमंत्री हरिनी अमरसूर्या ने कहा कि यह एक सतत मुद्दा है और इस पर चर्चा की जानी चाहिए। हमें अपने मछुआरों की आजीविका की भी रक्षा करनी है, लेकिन हम समझते हैं कि यह एक संवेदनशील मुद्दा है और हम इस पर बातचीत जारी रखेंगे। इससे पहले श्रीलंकाई पीएम ने भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात की थी। वह दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज भी पहुंची। वह हिंदू कॉलेज में कार्यक्रम में शामिल हुईं। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, यह यात्रा भारत और श्रीलंका के बीच नियमित उच्च-स्तरीय आदान-प्रदान की परंपरा को आगे बढ़ाती है और गहरी एवं बहुआयामी द्विपक्षीय साझेदारी को आगे बढ़ाती है। यह भारत के 'महासागर विजन' और उसकी 'पड़ोसी पहले' नीति से प्रेरित होकर मित्रता के बंधन को और मजबूत करेगी।

विकास से जुड़े मुद्दों पर हुई बातचीत

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि श्रीलंका की प्रधानमंत्री सुश्री हरिनी अमरसूर्या का स्वागत करते हुए मुझे खुशी हो रही है। हमारी चर्चाओं में शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, नवाचार, विकास सहयोग और हमारे मछुआरों के कल्याण सहित कई व्यापक क्षेत्रों पर चर्चा हुई। घनिष्ठ पड़ोसी होने के नाते, हमारा सहयोग हमारे दोनों देशों की जनता और साझा क्षेत्र की समृद्धि के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।

Advertisement
Advertisement
Next Article