Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

शुबमन गिल की कप्तानी पर श्रीकांत का विरोध, बुमराह को माना बेहतर विकल्प

शुबमन गिल की कप्तानी पर श्रीकांत का विरोध, बुमराह को दी तरजीह

09:30 AM May 15, 2025 IST | Darshna Khudania

शुबमन गिल की कप्तानी पर श्रीकांत का विरोध, बुमराह को दी तरजीह

भारतीय पूर्व क्रिकेटर श्रीकांत ने शुबमन गिल की टेस्ट कप्तानी पर सवाल उठाते हुए जसप्रीत बुमराह को बेहतर विकल्प माना है। श्रीकांत के अनुसार, गिल की टीम में स्थायी जगह नहीं है, इसलिए बुमराह को कप्तान बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बुमराह को कप्तान बनाकर, केएल राहुल या ऋषभ पंत को उप-कप्तान नियुक्त किया जा सकता है।

भारत का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अभियान अगले महीने से शुरू होने वाला है और इससे पहले भारतीय कंट्रोल बोर्ड ने कई बड़े खिलाड़ियों को रेप्लस कर दिया है।रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन जैसे कई खिलाड़ी रेड बॉल क्रिकेट से संन्यास ले चुके है, वही अगली पीढ़ी के कुछ सितारों को खेल के कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों की जगह लेने का काम दिया गया है। टेस्ट फॉर्मेट में कप्तानी की ज़िम्मेदारी के लिए शुबमन गिल का नाम सबसे ऊपर है, हालांकि भारत के पूर्व खिलाड़ी श्रीकांत को नहीं लगता की गिल सही विकल्प है।

Advertisement

श्रीकांत जो की भारत की 1983 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे, को लगता है की शुबमन गिल भारत की टेस्ट XI में निश्चित स्टार्टर भी नहीं है, इसलिए उन्हें नेतृत्व की भूमिका नहीं दी जा सकती। श्रीकांत के अनुसार, जसप्रीत बुमराह को कप्तानी सौंपी जानी चाहिए। श्रीकांत ने एक इंटरव्यू में कहा, “अब कप्तानी के लिए कौन तैयार उम्मीदवार है ? शुबमन गिल? मुझे नहीं लगता की वह अभी भी XI में निश्चित हैं। आप केएल राहुल या ऋषभ पंत को कप्तानी नहीं सौंप रहे हैं। अन्यथा, आप ये जसप्रीत बुमराह को दे सकते हैं। दूसरा विकल्प बुमराह है। आप कहते हैं, ‘बॉस आप कप्तान है।’ और जो भी टेस्ट मैच वह नहीं खेलता है, आप केएल राहुल को ज़िम्मेदारी देते हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “फिलहाल मुझे लगता है की बुमराह को कप्तान होना चाहिए। अगर मैं चयनकर्ताओं का अध्यक्ष होता, तो मैं बुमराह को कप्तान बनाता। और फिर मैं कहता, ‘बॉस, आप जो भी मैच खेलना चाहते हैं, खेलें। ‘फिर मैं केएल राहुल या ऋषभ पंत को उप-कप्तान नियुक्त करता, क्यूंकि इना प्लेइंग XI में होना तय है।”

श्रीकांत को लगता है की अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति गिल को कप्तानी की भूमिका के लिए ‘सिर्फ नाम के लिए’ बढ़ावा दे रही है। उनके लिए, दाएं हाथ के बल्लेबाज़ के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वह चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में रन बनाकर पहले टीम में खुद को स्थापित करे। उन्होंने कहा, “इसमें कुछ भी गलत नहीं है। आप किसी को सिर्फ नाम के लिए कप्तान नहीं बना सकते। मुझे नहीं पता की चयनकर्ता क्या सोच रहे हैं, लेकिन यह मेरा नज़रिया है।” 

सुनील गावस्कर की BCCI से खास अपील: IPL 2025 के बाकी मैचों में शोरशराबा कम किया जाए

Advertisement
Next Article