Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

srilanka vs australia, 2nd test : श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 39 रन से हराया

श्रीलंका ने पहली पारी में 554 पर रन बना कर ऑल आउट हुई और पहली पारी में 190 रन की बढ़त ली। इसके बाद अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया केवल 151 रन ही बना पाई और श्रीलंका ने यह मैच पारी और 39 रन से अपने नाम किया।

05:50 PM Jul 11, 2022 IST | Desk Team

श्रीलंका ने पहली पारी में 554 पर रन बना कर ऑल आउट हुई और पहली पारी में 190 रन की बढ़त ली। इसके बाद अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया केवल 151 रन ही बना पाई और श्रीलंका ने यह मैच पारी और 39 रन से अपने नाम किया।

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा टेस्ट गल्ले में खेला जा रहा था। आज दूसरे टेस्ट के चौथे दिन श्रीलंका के बल्लेबाज़ दिनेश चांदीमल ने दोहरा शतक लगाया और टीम का स्कोर 550 के पार पहुंचाया। श्रीलंका ने पहली पारी में 554 पर रन बना कर ऑल आउट हुई और पहली पारी में 190 रन की बढ़त ली।  इसके बाद अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया केवल 151 रन ही बना पाई और श्रीलंका ने यह मैच पारी और 39 रन से अपने नाम किया।  
Advertisement
कल के स्कोर 431/6 से आगे खेलते हुए श्रीलंका के बल्लेबाज़ दिनेश चांदीमल ने अपनी फॉर्म को बरकरार रखते हुए अपना पहला दोहरा शतक लगाया। दिनेश चांदीमल ने  निचलेक्रम के  बल्लेबाज़ों के साथ साझदारी कर स्कोर को 550 के पार पहुंचाया। चांदीमल ने आज पहले रमेश मेंडिस के साथ 68 रन की साझेदारी की फिर 10वें विकेट के लिए रजिथा के साथ 49 रन की साझेदारी कर अपना दोहरा शतक भी लगाया। रमेश मेंडिस ने चांदीमल का अच्छा साथ देते हुए 29 रन बनाए।  दिन का पहला विकेट स्टार्क ने मेंडिस को आउट कर के लिया। उसके बाद महीश तीक्षणा को पैट कमिंस बोल्ड कर के श्रीलंका का 8वा विकेट लिया। इसके बाद प्रभात जयसूर्या स्टार्क की गेंद पर बोल्ड हो गये,इसके बाद बैटिंग करने आए रजिथा के साथ चांदीमल ने 49 रन की साझेदारी की जिसमे पुरे 49 रन चांदीमल ने बनाए। चांदीमल ने अंत में तेज़ी से बैटिंग की और छक्का लगा कर अपना पहला दोहरा शतक लगाया। आखिरी बल्लेबाज़ के रूप में रजिथा स्वेप्सन की गेंद पर आउट हुए। 
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में खेलने आई और शुरआत में ओपनर्स ने 49 रन साझदारी की और पहले विकेट के रूप में डेविड वार्नर(24) को रमेश मेंडिस ने एलबीडबल्यू आउट किया। उसके बाद प्रभात जयसूर्या ने एक ही ओवर में उस्मान ख्वाजा(29) और स्टीव स्मिथ को आउट कर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 59 रन पर 3  विकेट कर दिया। पहली पारी में शतक लगाने वाले स्मिथ इस बार खता भी नहीं खोल पाए। इसके बाद मार्नस लाबुशेन और कैमरन ग्रीन ने कुछ देर संभल कर खेला और दोनों ने मिल कर 38 रन की साझेदारी की लेकिन प्रभात जयसूर्या ने ज्यादा देर तक दोनों को नहीं टिकने दिया और पहले लाबुशेन को एलबीडबल्यू आउट किया फिर ग्रीन को विकेट कीपर द्वारा स्टंप आउट कराया।
 लाबुशेन ने 32 रन बनाए और ग्रीन ने 23 बनाए। इसके बाद जयसूर्या ने मिचेल स्टार्क को आउट कर पारी में अपना 5वा विकेट लिया।  इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के विकेट कीपर बल्लेबाज़  एलेक्स कैरी और कप्तान पैट कमिंस ने 24 रन की साझेदारी और पैट कमिंस 18 गेंदों पर 16 रन बना कर महीश तीक्षणा की गेंद पर एलबीडबल्यू हो गए। इसके बाद महीश ने नाथन लियोन को भी एलबीडबल्यू आउट कर 9वा झटका दिया। लास्ट विकेट रमेश जयसूर्या ने लिया और दूसरी पारी में भी 6 विकेट लिए और मैच में कुल 12 विकेट झटके। श्रीलंका इसी जीतके साथ सीरीज को भी 1-1 से ड्रा पर खत्म किया।  प्रभात जयसूर्या को पानी घातक गेंदबाज़ी के लिए ‘man of the match’ चुना गया। वहीं दिनेश चांदीमल को   ‘ man of the series’ चुना गया। 
Advertisement
Next Article