W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

गौरी खान ने आर्यन की 'मैं हूं न' स्टाइल फोटो की शेयर, देखते ही शाहरुख खान ने बोल दी ऐसी बात

गौरी खान ने ट्विटर पर आर्यन खान की एक फोटो शेयर की है। गौरी के इस ट्वीट पर बिना देर किए शाहरुख ने भी उन्हें मजेदार ढंग से जवाब दे डाला। किंग खान ने फिल्म ‘मैं हूं ना’की थ्रोबैक फोटो शेयर की है।

11:09 AM Sep 14, 2022 IST | Desk Team

गौरी खान ने ट्विटर पर आर्यन खान की एक फोटो शेयर की है। गौरी के इस ट्वीट पर बिना देर किए शाहरुख ने भी उन्हें मजेदार ढंग से जवाब दे डाला। किंग खान ने फिल्म ‘मैं हूं ना’की थ्रोबैक फोटो शेयर की है।

गौरी खान ने आर्यन की  मैं हूं न  स्टाइल फोटो की शेयर  देखते ही शाहरुख खान ने बोल दी ऐसी बात
Advertisement

बॉलीवुड सुपरस्टार
शाहरुख खान के लाडले आर्यन खान इस समय सुर्खियों में बने हुए हैं। वैसे तो आर्यन
उन स्टारकिड्स में से है जो लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं। मगर जब से उनका
नाम ड्रग्स केस में सामने आया है तब से आर्यन से जुड़ी हर बात चर्चा का विषय बन
जाती है। हाल ही में आर्यन ने एक ब्रांड के लिए फोटोशूट कराया है जिसकी झलक उनकी
मां गौरी खान ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। उनकी पोस्ट पर फैंस जमकर अपने रिएक्शन
दे रहे हैं, वहीं शाहरुख खान ने गौरी की पोस्ट का काफी इंटरेस्टिंग जवाब दिया है।

Shah Rukh Khan and Nayanthara Film With Atlee Is Titled 'Jawan'; SRK to  Play Double Role

दरअसल, हाल ही में गौरी खान ने
ट्विटर पर आर्यन खान की एक फोटो शेयर की है। फोटो में आर्यन को कूदते और पोज देते
हुए देखा जा सकता है। इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, ‘आगे और ऊपर… माय बॉय‘। गौरी के इस ट्वीट पर बिना देर किए शाहरुख ने मजेदार जवाब दिया
है। किंग खान ने ट्विटर पर अपनी सुपरहिट फिल्म ‘मैं हूं ना‘ की थ्रोबैक फोटो
शेयर करते हुए लिखा, ‘मुझ पर गया
है…माय बॉय।’

aryankhan - Twitter Search / Twitter

इस फोटो में शाहरुख
एक स्टील की ग्रिल से ऊपर कूदते नजर आ रहे हैं। इसी तरह आर्यन भी फोटो में हाथ के
सपोर्ट से साइड में कूदते दिख रहे हैं। आर्यन फोटो में येलो जैकेट में काफी हैंडसम
लग रहे है। आर्यन का ये स्टाइलिश लुक फैंस को भी काफी पसंद आ रहा है और वो जमकर
फोटो पर कॉमेंट कर रहे हैं।

बता दें कि ऐसा पहली
बार नहीं हुआ है जब बॉलीवुड बादशाह ने इस तरह मजेदार कॉमेट किया है। अक्सर शाहरुख
खान सोशल मीडिया पर फैंस के साथ मस्ती मजाक करते रहते हैं। इससे पहले भी शाहरुख
खान ने आर्यन की पोस्ट पर मजेदार कॉमेंट किया था, जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स ने
तरह-तरह के कॉमेंट किए थे।  

Happy Birthday AbRam Khan: 10 Times Shah Rukh Khan's Son Made Us Go Aww

वर्क फ्रंट की बात
करें तो शाहरुख खान हालिया रिलीज ब्रह्मास्त्र में कैमियो रोल में नजर आए थे। जल्द
ही किंग खान अपनी अपकमिंग फिल्म पठान में नजर आएंगे। शाहरुख के साथ इस फिल्म में
दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम अहम रोल में नजर आएंगे। इसके अलावा अभिनेता फिल्म जवान
में नयनतारा और डंकी में तापसी पन्नू के साथ दिखाई देंगे।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×