Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

SS Rajamouli's SSMB29: ग्लोबल आईकॉन Priyanka Chopra संग थिरकते दिखेंगे साउथ स्टार Mahesh Babu, SS Rajamouli की SSMB29 आएंगे नज़र

11:03 AM Oct 08, 2025 IST | Anjali Dahiya
SS Rajamouli's SSMB29

SS Rajamouli's SSMB29: सुपरस्टार महेश बाबू इन दिनों अपनी अगली बड़ी फिल्म 'SSMB29' की शूटिंग में व्यस्त हैं। जाने-माने फिल्म निर्माता एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक जंगल एडवेंचर थ्रिलर बताई जा रही है, जिसमें बॉलीवुड स्टार प्रियंका चोपड़ा भी नज़र आएंगी। ताज़ा रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म में दोनों कलाकार एक ज़बरदस्त डांस सीक्वेंस में नज़र आएंगे।

SS Rajamouli's SSMB29

Priyanka Chopra संग थिरकते दिखेंगे Mahesh Babu

Advertisement
SS Rajamouli's SSMB29

तेलुगु चित्रालु के अनुसार, इस गाने में लोक-शैली का तड़का होगा और इसे प्रसिद्ध नृत्य निर्देशक राजू सुंदरम द्वारा कोरियोग्राफ किए जाने की उम्मीद है। हालाँकि इस गाने की शूटिंग अभी शुरू नहीं हुई है, लेकिन ट्रायल शूट और कॉन्सेप्टुअलाइज़ेशन का काम पूरा हो चुका है।

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि फिल्म में दो और बड़े म्यूजिकल नंबर और कई ज़बरदस्त एक्शन सीक्वेंस होंगे। यह महेश बाबू के करियर की सबसे प्रभावशाली फिल्मों में से एक होने की उम्मीद है।

फिल्म को लेकर कई रिपोर्ट्स में ऐसा कहा गया कि इसका बजट 1000 करोड़ रुपये है। अब डायरेक्टर एसएस राजामौली की इस मैग्नम ओपस फिल्म को लेकर एक और बड़ा अपडेट सामने आया है। रिपोर्टेस के मुताबिक, इस फिल्म के लिए महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा एक हाई ऑक्टेन डांस रूटीन शूट करने वाले हैं।

दुनिया भर का जंगल एडवेंचर

SS Rajamouli's SSMB29

'एसएसएमबी29' को एक दुनिया भर का जंगल एडवेंचर बताया जा रहा है, जिसमें महेश बाबू एक साहसी खोजकर्ता की भूमिका निभा रहे हैं। उनका किरदार कथित तौर पर प्रतिष्ठित साहसी इंडियाना जोन्स जैसा होगा और भगवान हनुमान के शरीर से प्रेरित होने की संभावना है। इस फिल्म की शूटिंग केन्या जैसे मुख्य जोड़ी के अलावा, फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन भी हैं और आर माधवन भी इस परियोजना का हिस्सा बताए जा रहे हैं।

जल्द आ सकता है टीजर

SS Rajamouli's SSMB29

महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म SSMB29 एक वर्ल्ड एडवेंचर जंगल फिल्म बताई जा रही है, जिसमें महेश बाबू का किरदार इंडियाना जोन्स के किरदार से इन्सपायर्ड होने वाला है। हालांकि, अभी इस फिल्म की कहानी को लेकर कोई खास बात सामने नहीं आई है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि नवंबर में फिल्म का टीजर आ सकता है या फिर महेश बाबू के किरदार की झलक दिखाई जा सकती है।

टीज़र पोस्टर और जन्मदिन का खुलासा

SS Rajamouli's SSMB29

इस साल महेश बाबू के 50वें जन्मदिन के मौके पर, निर्माताओं ने "ग्लोबट्रॉटर" हैशटैग के साथ फिल्म का टीज़र पोस्टर जारी किया। पोस्टर में महेश बाबू की छाती दिखाई दे रही है, जहाँ वे लो-कट बनियान पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। वे भगवान शिव के त्रिशूल और उनके बैल की मूर्ति वाला एक पेंडेंट भी पहने हुए दिखाई दे रहे हैं।निर्माता ने यह भी घोषणा की कि फिल्म के बारे में अधिक जानकारी नवंबर 2025 में जारी की जाएगी। कहा जा रहा है कि यह फिल्म 1000 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट पर बनी है।

Also Read: Soha Ali Khan on Amrita Singh: Amrita Singh संग कैसा है Soha Ali Khan का रिश्ता, सैफ अली खान की बहन ने खोले एक्ट्रेस के राज़

Advertisement
Next Article