W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

पहले कपड़े से पोंछा प्राईवेट पार्ट, फिर जूस का बर्तन किया साफ,आयोग ने लिया संज्ञान

03:28 PM Dec 06, 2025 IST | Himanshu Negi
पहले कपड़े से पोंछा प्राईवेट पार्ट  फिर जूस का बर्तन किया साफ आयोग ने लिया संज्ञान
SSP Office Incident (source: social media)

SSP Office Incident: देहरादून से एक जूस बेचने वाले की ऐसी घिनौनी हरकत सामने आई है जिससे हर कोई हैरान और परेशान है। बता दें कि SSP कार्यलय के बाहर जूस का ठेला लगाने वाले ने एक कपड़े से पहले अपना प्रावेट पार्ट पोंछा उसके बाद उसी कपड़े से जूस के बर्तन साफ किए जिससे लोगों ने इस मामले में कड़ी आपत्ति जताई है और लोगों के स्वास्थ्य के खिलवाड़ करने पर अब मानवाधिकार आयोग ने भी संज्ञान ले लिया है।

Advertisement

SSP Office Incident

SSP Office Incident
SSP Office Incident (source: social media)

इस मामले को लेकर मानवाधिकार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने मानवाधिकार आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी और आरोप लगाया था कि उन्होंने बिलावल नामक युवक ने जूस बेचते समय यह घिनौना कृत्य किया था और आरोप भी लगाए थे। वहीं दूसरी तरफ जूस वाले ने इस मामले नें बयान देते हुए कहा कि उनके पेट में फुंसी होने के कारण उसने साफ किया था लेकिन इससे बीमारियां फैलना का खतरा बढ़ता है।

Advertisement

Juice Vendor Misconduct

इस मामले के तूल पकड़ने के बात चीता पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को थाने लेकर गई और उसकी रेहड़ी को सीज करके चालान भी या लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया गया औऱ दोबारा रेहड़ी ना लगाने की भी चेतावनी भी दी गई। वहीं दूसरी तरफ लोगों का कहना है कि सिर्फ चालान काटकर छोड़ देना उपयुक्त नहीं है क्योंकि यह एक गंभीर मामला है।

Advertisement

Unhygienic Food Practices India

Unhygienic Food Practices India
Unhygienic Food Practices India (source: social media)

इस मामले में अब मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान ले लिया है और SSP को कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए है। आयोग का कहना है कि यह कृत्य स्वास्थ्य से खिलवाड़ है औऱ ग्राहकों से जुड़ा हुआ है। पुलिस को इस मामले में कार्रवाई करनी चाहिए।

ALSO READ: एक ने पकड़े हाथ तो दूसरे ने दबोचे टांग, चिल्लाती रही महिला…जल्लाद पति ने 5 दोस्तों संग पत्नी के प्राइवेट पार्ट को गर्म लोहे से जलाया

Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
Advertisement
×