पहले कपड़े से पोंछा प्राईवेट पार्ट, फिर जूस का बर्तन किया साफ,आयोग ने लिया संज्ञान
SSP Office Incident: देहरादून से एक जूस बेचने वाले की ऐसी घिनौनी हरकत सामने आई है जिससे हर कोई हैरान और परेशान है। बता दें कि SSP कार्यलय के बाहर जूस का ठेला लगाने वाले ने एक कपड़े से पहले अपना प्रावेट पार्ट पोंछा उसके बाद उसी कपड़े से जूस के बर्तन साफ किए जिससे लोगों ने इस मामले में कड़ी आपत्ति जताई है और लोगों के स्वास्थ्य के खिलवाड़ करने पर अब मानवाधिकार आयोग ने भी संज्ञान ले लिया है।
SSP Office Incident

इस मामले को लेकर मानवाधिकार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने मानवाधिकार आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी और आरोप लगाया था कि उन्होंने बिलावल नामक युवक ने जूस बेचते समय यह घिनौना कृत्य किया था और आरोप भी लगाए थे। वहीं दूसरी तरफ जूस वाले ने इस मामले नें बयान देते हुए कहा कि उनके पेट में फुंसी होने के कारण उसने साफ किया था लेकिन इससे बीमारियां फैलना का खतरा बढ़ता है।
Juice Vendor Misconduct
इस मामले के तूल पकड़ने के बात चीता पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को थाने लेकर गई और उसकी रेहड़ी को सीज करके चालान भी या लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया गया औऱ दोबारा रेहड़ी ना लगाने की भी चेतावनी भी दी गई। वहीं दूसरी तरफ लोगों का कहना है कि सिर्फ चालान काटकर छोड़ देना उपयुक्त नहीं है क्योंकि यह एक गंभीर मामला है।
Unhygienic Food Practices India

इस मामले में अब मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान ले लिया है और SSP को कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए है। आयोग का कहना है कि यह कृत्य स्वास्थ्य से खिलवाड़ है औऱ ग्राहकों से जुड़ा हुआ है। पुलिस को इस मामले में कार्रवाई करनी चाहिए।

Join Channel