दिल्ली के 4 बड़े स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, प्रशासन अलर्ट
Delhi School Bomb Threat: दिल्ली में लगातार स्कूल और कॉलेजों को बम की धमकियां मिल रही हैं। आज फिर दिल्ली के 4 प्रतिष्ठित स्कूलों को मेल के ज़रिए बम की सूचना मिली, जिसके बाद दिल्ली पुलिस और आपातकालीन टीमें हरकत में आ गईं। स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल से एक बार फिर हड़कंप मच गया है। सबसे पहले सुबह 5:22 बजे द्वारका स्थित सेंट थॉमस स्कूल को धमकी भरा ईमेल मिला। इसके बाद वसंत कुंज स्थित वसंत वैली स्कूल, पश्चिम विहार स्थित रिचमंड ग्लोबल स्कूल और हौज खास स्थित मदर इंटरनेशनल स्कूल को भी इसी तरह के ईमेल मिले। सभी मेल में बम विस्फोट की चेतावनी थी। मेल मिलते ही स्कूल प्रशासन ने तुरंत स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग को सूचित किया।
स्कूलों में जांच जारी
अग्निशमन विभाग ने कहा कि अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है और जाँच जारी है। इससे पहले, दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज को भी बम की धमकी मिली थी। अधिकारियों ने बताया कि ईमेल में दावा किया गया था कि लाइब्रेरी में बम रखा गया है। दोनों जगहों को खाली करा लिया गया है और दिल्ली पुलिस का बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड, दिल्ली फायर ब्रिगेड की टीम और स्पेशल स्टाफ की टीम मौके पर मौजूद है। स्कूल को घेर लिया गया है और गहन ए.एस. जाँच की जा रही है। दिल्ली पुलिस के अनुसार, अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
लगातार मिल रही धमकियां
दिल्ली पुलिस ने आगे कहा कि किसी अन्य कॉलेज ने उन्हें अब तक ऐसी कोई जानकारी नहीं दी है। सोमवार को, दिल्ली के चाणक्यपुरी और द्वारका इलाके के दो स्कूलों को भी दिल्ली पुलिस के मेल के ज़रिए बम की धमकी मिली। तलाशी अभियान में कोई विस्फोटक नहीं मिला।
पुलिस ने बताया कि चाणक्यपुरी स्कूल को भेजे गए ईमेल में तमिलनाडु सरकार विरोधी संदेश थे। पुलिस ने आगे कहा कि वे धमकियों की जाँच कर रहे हैं।
Also Read- DTC बस अड्डे बनेंगे हाईटेक, स्मार्ट कार्ड से होगी यात्रा, दिल्ली सरकार की बड़ी तैयारी