टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

स्टार ने 6138 करोड़ में खरीदे मीडिया अधि­कार

NULL

10:04 AM Apr 06, 2018 IST | Desk Team

NULL

मुंबई : स्टार इंडिया ने आईपीएल के मीडिया अधिकार 16347.5 करोड़ रुपये में खरीदने के सात महीने बाद ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के वर्ष 2018 से 2023 तक के मीडिया अधिकार गुरूवार को ई-नीलामी के तीसरे दिन 6138 करोड़ रुपये (94.4 करोड़ डॉलर) में खरीद लिये। स्टार इंडिया ने भारतीय क्रिकेट पर पकड़ बनाने के अलावा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट पर अपनी पकड़ पहले ही मजबूत कर ली थी। स्टार ने 2015 से 2023 तक आईसीसी टूर्नामेंटों के प्रसारण अधिकार पहले ही 1.9 अरब डॉलर में खरीद लिये थे। स्टार ने बीसीसीआई के मीडिया अधिकारों के लिये जो बोली लगाई वह पिछले 3851 करोड़ रुपये से 59 फीसदी ज्यादा रही। मंगलवार को शुरू हुई ई नीलामी तीन दिन बाद जाकर समाप्त हुई।

मीडिया अधिकारों की होड़ में तीन कंपनियां स्टार इंडिया, रिलायंस और सोनी शामिल थीं। बीसीसीआई भारत के अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू मैचों के लिए पहली बार ई-नीलामी प्रक्रिया के तहत मीडिया अधिकार बेचे। वैश्विक समग्रित अधिकार (जीसीआर) के लिए पहले दिन सबसे ज्यादा बोली 4442 करोड़ रुपये पहुंची और उसके बाद दूसरे दिन 6032.50 करोड़ रुपये पहुंची। यह सिलसिला 6138 करोड़ पर जाकर रूका। भारत में 15 अप्रैल 2018 से 31 मार्च 2023 तक बीसीसीआई द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मैचों के वैश्विक टेलीविजन और डिजिटल अधिकार शामिल हैं। क्रिकेट बोर्ड ने पिछले साल सितंबर में आईपीएल के टीवी और डिजीटल अधिकार 2018 से 2022 तक की अवधि के लिये 16347.5 करोड़ रूपये में स्टार इंडिया को बेचे थे जबकि बोर्ड ने टीम इंडिया के मीडिया अधिकार 6138 करोड़ रुपये में बेचे हैं।

भारतीय टीम के प्रति मैच की औसत कीमत लगभग 60 करोड़ रुपये आ रही है जो आईपीएल के प्रति मैच कीमत 54.5 करोड़ रुपये से भी अधिक है। नीलामी में पहले दिन शुरुआत 4176 करोड़ रुपये से हुई और फिर बढ़ते बढ़ते 4201.20 करोड़, 4244 करोड़, 4303 करोड़, 4328.25 करोड़ और 4442 करोड़ रुपये पहुंच गयी। दूसरे दिन यह सिलसिला 4517.25 करोड़, 4565.20 करोड़, 5488.30 करोड़, 5748 करोड़, 6001 करोड़, 6003.09 करोड़ और 6032.50 करोड़ रुपये पहुंच गया। तीसरे दिन यह मामला 6061.05 करोड़, 6085.30 करोड़, 6111.70 करोड़, 6111.70 करोड़ और 6138.60 करोड़ रुपये पर जाकर थमा। मीडिया अधिकार के लिये इस बार छह वैश्विक कंपनियां होड़ में थीं जिसमें स्टार इंडिया, सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया, फेसबुक, गुगल, रिलायंस जियो और यप टीवी शामिल थे।

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करें।

Advertisement
Advertisement
Next Article