स्टार फुटबॉलर रोनाल्डो के 'दो शब्दों' से कोका कोला को करीब 300 अरबों डॉलर का हुआ नुकसान
दरअसल पुर्तगाल के करिश्माई फुटबालर रोनाल्डो के मात्र कुछ शब्दों के कारण ही सॉफ्ट ड्रिंक कंपनी कोका-कोला को अरबों अमेरिकी डॉलर का नुकसान हो गया।
03:30 PM Jun 16, 2021 IST | Ujjwal Jain
मौजूदा समय में विश्व के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाडियों में शुमार क्रिस्टियानो रोनाल्डो की दुनिया भर में जबरदस्त फैन फॉलोविंग है और उनका एक कदम फैंस के लिए कितना प्रभावी होता है, इसका ताजा उदाहरण देखने को मिला है। रोनाल्डो के एक रिएक्शन मात्र से दुनिया की जानी मानी कोका कोला कंपनी को तगड़ा झटका झेलना पड़ा है।
Advertisement
दरअसल पुर्तगाल के करिश्माई फुटबालर रोनाल्डो के मात्र कुछ शब्दों के कारण ही सॉफ्ट ड्रिंक कंपनी कोका-कोला को अरबों अमेरिकी डॉलर का नुकसान हो गया। यूरो 2020 में हंगरी के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले रोनाल्डो संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करने आए थे। संवाददाता सम्मेलन के दौरान उनके सामने टेबल पर कोका कोला की दो बोतलें रखी गई थी। रोनाल्डो ने अपनी सीट पर बैठते ही कोका कोला की दोनों बोतलों को अपनी सीट से हटा दिया।
रोनाल्डो के इस हरकत से कंपनी को अरबों अमेरिकी डॉलर का चूना लग गया है। ऐसा माना जा रहा है कि रोनाल्डो के इस शब्द से कोका कोला कंपनी को चार अरब अमेरिकी डॉलर का नुकसान हो गया है। रोनाल्डो जब अपनी सीट पर बैठे तो उन्होंने कहा, ” कोल्ड ड्रिंक नहीं, हमें पानी पीने की आदत डालनी चाहिए।”स्पेनिश अखबार मार्का ने खबर दी है कि रोनाल्डो के इस हरकत के कारण कोका कोला कंपनी को अरबों डॉलर का नुकसान हो गया है।
रिपोर्ट में कहा गया है, “जब यूरोप में स्टॉक मार्केट खुला तो उस वक्त कोका-कोला के एक शेयर की कीमत 56.10 अमेरिकी डॉलर थी, लेकिन कुछ ही देर यह लुढ़ककर 55.22 डॉलर तक आ गया। इससे कोका-कोला के बाजार मूल्यांकन में चार बिलियन डॉलर यानी के करीब 293 अरब करोड़ रुपये की कमी आ गई।”
रोनाल्डो पहले यह कह चुके हैं कि उनका बेटा कोका कोला और फेंटा पीते हैं और उन्हें पता है कि मैं ये सब पसंद नहीं करता। रोनाल्डो ने मंगलवार को हंगरी के खिलाफ खेले गए यूरो 2020 के पुर्तगाल के पहले मुकाबले में मैदान पर कदम रखते हुए ही एक नया इतिहास रच दिया। 36 साल के रोनाल्डो यूरोपियन चैंपियनशिप के पांच संस्करणों में खेलने वाले पहले फुटबालर बन गए हैं।
अपने इस ऐतिहासिक मैच में रोनाल्डो द्वारा किए गए शानदार दो गोलों की मदद से पुर्तगाल ने हंगरी को 3-0 से हरा दिया। इस गोल के साथ ही रोनाल्डो इस टूनार्में के इतिहास में आल टाइम टॉप स्कोरर बन गए हैं। उन्होंने प्रतियोगिता में सर्वाधिक गोल करने के फ्रांस के माइकल प्लाटिनी के 11 गोल के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। जुवेंतस के स्ट्राइकर रोनाल्डो अब आल टाइम सबसे ज्यादा गोल करने के ईरान के पूर्व फॉरवर्ड अली डेइ के 109 गोलों से मात्र तीन गोल दूर हैं।
Advertisement