W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

ZEE TV के शो 'संजोग' की स्टारकास्ट ने खोले सीरियल से जुड़े राज़,सुनते ही देखने को हो जाएंगे बेताब

क्या आपने कभी अपने बच्चों में अपनी झलक और अपनी आदतें को नोटिस किया हैं। जरा सोचिए कैसा हो अगर किसी मां को यही ना पता हो कि उसकी बेटी किसी और कोख से आई है। ये सारे सवाल हम इसलिए कर रहे हैं क्यों की मशहूर टीवी चैनल जी टीवी जल्द ही एक नया शो ‘संजोग’ लेकर आने वाला हैं।

03:55 PM Aug 23, 2022 IST | Desk Team

क्या आपने कभी अपने बच्चों में अपनी झलक और अपनी आदतें को नोटिस किया हैं। जरा सोचिए कैसा हो अगर किसी मां को यही ना पता हो कि उसकी बेटी किसी और कोख से आई है। ये सारे सवाल हम इसलिए कर रहे हैं क्यों की मशहूर टीवी चैनल जी टीवी जल्द ही एक नया शो ‘संजोग’ लेकर आने वाला हैं।

zee tv के शो  संजोग  की स्टारकास्ट ने खोले सीरियल से जुड़े राज़ सुनते ही देखने को हो जाएंगे बेताब
क्या आपने कभी अपने बच्चों में अपनी झलक और अपनी आदतें को नोटिस किया हैं। जरा सोचिए कैसा हो अगर किसी मां को यही ना पता हो कि उसकी बेटी किसी और कोख से आई है। ये सारे सवाल हम इसलिए कर रहे हैं क्यों की मशहूर टीवी चैनल जी टीवी जल्द ही एक नया शो  ‘संजोग’ लेकर आने वाला हैं। मुंबई में इस शो का ग्रांड लॉन्च हुआ और पंजाब केसरी भी इसका हिस्सा बना। यह शो रश्मि शर्मा टेली फिल्म प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले तैयार किया जा रहा है। इस प्रोडक्शन हाउस ने इससे पहले साथ निभाना साथिया, ससुराल सिमर, शक्ति अस्तित्व के अहसास की, स्वारागिनी, सिलसिला प्यार के जैसे पापुलर शो दिये है।
Advertisement
वो कहते हैं न की हर शो अपने साथ एक नयी कहानी लेकर आता हैं। वैसे ही कुछ कहानी ज़ी टीवी के इस नए सीरियल संजोग के जरिये लाया गया हैं। दरअसल इस सीरियल में माँ और बेटी के  रिश्तों को दिखाया गया हैं। संजोग सीरियल में मुख्य भूमिका में काम्या पंजाबी और शेफाली शर्मा को लिया गया है।वही इस शो में राजस्थानी कल्चर को दिखाया गया हैं।जोधपुर के बैकग्राउंड पर बने इस शो के स्टारकास्ट ने राजस्थानी कपड़ो  से लेकर बोल-चाल में भी राजस्थानी भाषा का प्रयोग किया गया हैं। ये शो हर सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे सिर्फ जी टीवी पर आएगा।
Advertisement
वही सीरियल के प्रोमो देखने के बाद ये पता चलता हैं की शेफाली जो अमृता का किरदार निभा रही हैं वो एक बड़े खानदान की बहु रहती हैं लेकिन वो उस खानदान को वारिस नहीं दे पा रही हैं। जिसको लेकर अमृता को काफी खरी-खोटी सुनने को मिल जाती हैं। वही दूसरी तरफ बात करे काम्या पंजाबी की तो वो इस सीरियल में गौरी की भूमिका निभा रही हैं। साथ ही वो इस सीरियल में चोर बनी हुई रहती हैं।
 
वही कहानी में सस्पेंस इस मोड़ पर आएगी जब गौरी और अमृता दोनों की बेटियां बदल जाएगी। क्यों की दोनों की बेटियों के विचार और हाव-भाव अपनी मां से बिलकुल भी मेल नहीं खाते हैं। सीरियल में दो बाल कलाकारों हत्वी शर्मा और हैजल शाह को भी लिया गया है। वही इस सीरियल में अमृता और गौरी के पति के किरादर में रजनीश दुग्गल जो राजीव कोठारी (अमृता के पति) के भूमिका में नज़र आएँगे तो वही रजत दहिया गोपाल (गौरी के पति) के रोल में कास्ट किये गए हैं।
पंजाब केसरी ने इस शो के लॉन्च पर शो टीम से बातचीत भी की जहां शेफाली शर्म ने कहा की- सीरियल काफी इंट्रेस्टिंग हैं। काफी कुछ नया देखने को मिलेगा इस सीरियल में। बहुत कम सीरियल में मां और बेटी के रिश्तों पर फोकस किया जाता हैं।  लेकिन इस सीरियल में मां और बेटी के रिश्तों को एक अलग नजरियें से दिखाया गया हैं। तो आपलोग ये सीरियल जरूर देखे।
वही काम्या पंजाबी ने कहा की – इस सीरियल में बहुत कुछ नया हैं। मुझे ऐसे रोल निभाना पसंद है, जो मुझे एक एक्टर के तौर पर चुनौती दें। मैं किसी भी किरदार में अपनी रियल पर्सनालिटी को लाना ही नहीं चाहती हूँ,क्यों की फिर मैं उस करैक्टर में कुछ नया और कुछ अलग नहीं डाल पाऊँगी। वही काम्या ने इस दौरान इस बात से भी पर्दा हटा दिया की वो अभी किसी भी रियलिटी शो में नज़र नहीं आने वाली हैं।  उनका पूरा फोकस अभी ‘संजोग’ सीरियल के लिए ही हैं। साथ ही काम्या ने यह भी कहा की जैसे अब तक आप मेरे हर सीरियल हर किरदार को पसंद किया हैं।  वैसे ही मेरे इस सीरियल और किरदार को भी उतना ही प्यार दे।
Advertisement W3Schools
Author Image

Advertisement
×