ड्रीम गर्ल Hema Malini के जन्मदिन पर सितारों ने लगाया चार चांद, Salman Khan से लेकर Jaya Bachchan ने की शिरकत
बी टाउन की ड्रीम गर्ल कही जाने वाली हेमा मालिनी बीते दिन अपना 75वां जन्मदिन सेलिब्रेट की। जहां इस दौरान बी-टाउन की कई हस्तियां भी इस पार्टी में शिरकत करती हुई देखी गई हैं। अपने 75वें बर्थडे पर हेमा मालिनी ने एक ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया, जिसमें बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे पहुंचे। बता दे की हेमा मालिनी के इस पार्टी में बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान सहित कई दिग्गज कलाकार शिरकत करते हुए देखे गए।
बता दे की हेमा मालिनी की बर्थडे पार्टी में सलमान खान ने जहां अपने धांसू अंदाज में एंट्री मारी तो वहीं अनुपम खेर और जैकी श्रॉफ भी हेमा को बधाई देने के लिए पहुंचे। वही अब सोशल मीडिया पर इस पार्टी की कई वीडियों जमकर वायरल हो रही हैं। जिसमें जैसे ही ड्रीम गर्ल ने पार्टी में एंट्री मारी तो सभी की निगाहें उन्ही पर थम गई। शिमरी साड़ी में हेमा मालिनी बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं उन्होंने पैपराजी के सामने जमकर पोज भी दिए।
View this post on Instagram
बता दे की इस पार्टी में सबसे पहले हेमा हेमा मालिनी की बड़ी बेटी ईशा देओल ने एंट्री मारी. गोल्डन के गाउन में ईसा देओल बेहद ग्लैमरस लग रही हैं.पार्टी में बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने शिरकत की। बता दें कि सलमान और हेमा मालिनी काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं।
इस दौरान भाईजान ब्लैक कलर के सूट में बेहद ही डेसिंग लग रहे थे। हेमा मालिनी की बर्थडे पार्टी में एक्ट्रेस रेखा भी पहुंची थीं। इस दौरान रेखा क्रीम की साड़ी में बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं।
एक्टर अनुपम खेर भी हेमा मालिनी की बर्थढे पार्टी में पहुंचे। इस दौरान एक्टर ब्लू सूट में काफी हैंडसम लग रहे थे। बता दे की इस पार्टी में जया बच्चन भी शिरकत करती हुई देखी गई हैं।
इसके अलावा जैकी श्रॉफ भी इस पार्टी का हिस्सा रहे। वह ड्रीम गर्ल के लिए कई सारे ताहफे भी लेकर आएं। इतना ही नहीं उन्होंने हेमा मालिनी के लिए गाना भी गाया। सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।