W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

PM Modi के इस अभियान में शामिल हुए सितारें, R. Madhavan ने कहा, ‘नामित होने पर...'

PM मोदी के अभियान में शामिल सितारे, R. माधवन ने जताई खुशी

08:03 AM Feb 24, 2025 IST | Damini Singh

PM मोदी के अभियान में शामिल सितारे, R. माधवन ने जताई खुशी

pm modi के इस अभियान में शामिल हुए सितारें  r  madhavan ने कहा  ‘नामित होने पर
Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोटापे के खिलाफ अभियान शुरू कर चुके हैं। सोमवार को सोशल मीडिया पर किए एक पोस्ट के जरिए उन्होंने इस अभियान में 10 हस्तियों को नॉमिनेट करने की जानकारी दी। इस अभियान में उन्होंने फिल्म जगत के कई सितारों को भी शामिल किया है। अभिनेता आर माधवन ने पीएम का आभार जताया है।

मोटापे के खिलाफ लड़ाई

पीएम मोदी ने ‘एक्स’ हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा, “जैसा कि कल की मैंने ‘मन की बात’ में बताया था कि मैं मोटापे के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने और भोजन में खाद्य तेल की खपत को कम करने के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए लोगों को नामांकित करना चाहता हूं। मैं उनसे यह भी अनुरोध करता हूं कि वे प्रत्येक 10 लोगों को नॉमिनेट करें ताकि हमारा आंदोलन और बड़ा हो!”

श्रेया घोषाल का नाम भी शामिल

मोटापे के खिलाफ अभियान में पीएम मोदी ने अभिनेता-निर्माता आर माधवन के साथ महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा, भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव, भारतीय शूटर मनु भाकर, वेटलिफ्टर मीराबाई चानू, अभिनेता मोहनलाल, राजनेता उमर अब्दुल्ला, गायिका श्रेया घोषाल, सुधा मूर्ति, इंफोसिस के को-फाउंडर नंदन नीलेकणि का नाम शामिल किया है।

महत्वपूर्ण संदेश

पीएम मोदी के पोस्ट को री-पोस्ट करते हुए अभिनेता आर माधवन ने अभियान में उन्हें शामिल करने के लिए न केवल आभार जताया बल्कि इसे गर्व का क्षण भी बताया। उन्होंने लिखा, “मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हमारे देश को बेहतर स्वास्थ्य की ओर प्रेरित करने के लिए इस आवश्यक और प्रभावशाली जागरूकता कार्यक्रम को शुरू करने के लिए धन्यवाद देता हूं। मुझे इस महत्वपूर्ण संदेश को फैलाने में मदद करने के लिए नामित होने पर गर्व है।”

ये सितारें भी हैं शामिल

इसके साथ ही माधवन ने उन नामों पर से भी पर्दा उठाया, जिन्हें उन्होंने नॉमिनेट किया। अभिनेता ने लिखा, “मैं बदले में कुछ लोगों को नामित करता हूं, जो कई तरीकों से मेरे लिए प्रेरणा का एक जरिया रहे हैं और मैं विनम्रतापूर्वक उनसे भारत को स्वस्थ बनाने की इस पहल में शामिल होने का आग्रह करता हूं।” माधवन ने भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा, अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह, गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी, अभिनेता रोहित रॉय, ओयो के फाउंडर रितेश नागर, अभिनेता विवेक ओबेरॉय, फिल्म प्रदर्शक अक्षय राठी, फिल्म प्रोड्यूसर विजय मूलन, गोल्फर शुभांकर शर्मा, टेलीविजन निर्माता-लेखक विपुल डी शाह के साथ भारतीय तैराक साजन प्रकाश को नॉमिनेट करने की जानकारी दी।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Damini Singh

View all posts

Advertisement
×