Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

भारत मंडपम में आज से शुरू हो रहा स्टार्टअप महाकुंभ, प्रधानमंत्री मोदी कर सकते हैं दौरा

09:25 AM Mar 18, 2024 IST | Rakesh Kumar

भारत मंडपम में सोमवार से शुरू होने वाले स्टार्टअप महाकुंभ में सफलता की अनेक कहानियां देखने को मिलेंगी। इस भव्य आयोजन में 2,000 से अधिक स्टार्टअप भाग लेंगे, जो अपनी नवीनतम रचनाओं और प्रौद्योगिकियों का प्रदर्शन करेंगे। 10 थीम पवेलियन के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों जैसे कि कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, वित्त और ऊर्जा में स्टार्टअप्स द्वारा किए गए कार्यों को दर्शाया जाएगा।

Highlights 

व्यावसायिक आगंतुक इस महाकुंभ में भाग लेंगे

बता दें कि इसमें 1,000 से अधिक निवेशक, 300 इनक्यूबेटर और एक्सेलेरेटर, 3,000 सम्मेलन प्रतिनिधि, 20 से अधिक देशों के प्रतिनिधिमंडल, सभी भारतीय राज्यों के 3,000 भावी उद्यमी, 50 से अधिक यूनिकार्न और 50,000 से अधिक व्यावसायिक आगंतुक इस महाकुंभ में भाग लेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी कर सकते हैं तीन दिवसीय स्टार्टअप महाकुंभ का दौरा

उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआइआइटी) के सचिव राजेश कुमार सि‍ंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार से शुरू हो रहे तीन दिवसीय स्टार्टअप महाकुंभ का दौरा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम एसोचैम, नैसकाम, बूटस्ट्रैप इनक्यूबेशन एंड एडवाइजरी फाउंडेशन, टीआइई और इंडियन वेंचर एंड अल्टरनेट कैपिटल एसोसिएशन (आइवीसीए) के सहयोगात्मक प्रयासों से संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है।

इस आयोजन को डीपीआइआइटी, इलेक्ट्रोनिक्स और इंफार्मेशन टेक्नोलाजी मंत्रालय स्टार्टअप हब (एमएसएच) और इन्वेस्ट इंडिया का भी समर्थन प्राप्त है।डीपीआइआइटी के संयुक्त सचिव संजीव ने कहा कि इस आयोजन में 23 राज्य भाग ले रहे हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।  

Advertisement

 

Advertisement
Next Article