Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

GEM से स्टार्टअप्स को बढ़ावा, इनोवेशन इकोसिस्टम हुआ मजबूत

जीईएम से स्टार्टअप्स को मिला बूस्ट, नवाचार को मिली नई दिशा

04:40 AM Apr 07, 2025 IST | IANS

जीईएम से स्टार्टअप्स को मिला बूस्ट, नवाचार को मिली नई दिशा

गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (जीईएम) सरकारी खरीद के जरिए देश के स्टार्टअप्स का समर्थन कर रहा है और इससे इनोवेशन और विकास को बढ़ावा मिल रहा है। यह जानकारी केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने रविवार को दी।

हाल ही में ‘स्टार्टअप महाकुंभ 2025’ समाप्त हुआ है और इसमें बड़े स्तर पर देश के स्टार्टअप उद्यमियों ने भाग लिया, जो देश में बढ़ते हुए स्टार्टअप इकोसिस्टम को दिखाता है।

रणनीतिक भागीदार के रूप में जीईएम ने इस आयोजन के दौरान विभिन्न स्टार्टअप्स, निवेशकों, नीति निर्माताओं और इंडस्ट्री लीडर्स के साथ काम किया।

केंद्रीय मंत्रालय ने कहा कि उनकी भागीदारी सरकारी बाजारों तक पहुंच को सुविधाजनक बनाने, नए अवसरों को प्रोत्साहित करने और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के व्यापक दृष्टिकोण में योगदान देकर भारतीय स्टार्टअप के विकास का समर्थन करने के लिए चल रहे प्रयास को दर्शाती है।

इस आयोजन में भारत की डीपटेक, एग्रीटेक, बायोटेक, मेडटेक, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, गेमिंग के साथ अन्य क्षेत्रों में क्षमता को दिखाया गया है।

जीईएम का उद्देश्य इनोवेटर्स और सरकारी खरीदार के बीच अंतर को पाटने का है, जिससे तेजी से स्केल करने, मार्केट में पहचान बनाने और भारत के इनोवेशन को मजबूत करने में मदद मिलती है।

जीईएम के सीईओ अजय भादू ने कहा, “आइए हम सब मिलकर काम करें और स्टार्टअप के समावेशी विकास और आत्मनिर्भर भारत को आगे बढ़ाने में सरकारी खरीद की वास्तविक क्षमता का उपयोग करें।”

तीन दिवसीय आयोजन के दौरान, जीईएम ने 2,500 से अधिक स्टार्टअप प्रश्नों का जवाब दिया, 1,000 से अधिक स्टार्टअप पंजीकरण और कैटलॉगिंग की सुविधा प्रदान की।

जीईएम के पवेलियन में 70 से अधिक इनोवेटिव स्टार्टअप्स ने भाग लिया, जिनमें जीईएम के ‘स्टार्ट-ओ-नॉट्स चैलेंज’ के विजेताओं को निःशुल्क प्रदान किए गए 30 स्टार्टअप पॉड्स भी शामिल हैं।

जीईएम ने अब तक 30,000 से अधिक स्टार्टअप्स के लिए 38,500 करोड़ रुपये से अधिक के लेन-देन को सक्षम बनाया है, जिससे भारत के इनोवेशन इकोसिस्टम में इसकी स्थिति मजबूत हुई है।

Advertisement
Advertisement
Next Article