स्टेट बैंक लाया अपने ग्राहकों के लिए यह फ्री सुविधा
NULL
03:42 PM Jul 10, 2017 IST | Desk Team
स्टेट बैंक नई खुशखबरी लाया है। जिन-जिन का स्टेट बैंक में खाता है उन सब के लिए खुशी की बात पता चली है। स्टेट बैंक अपने ग्राहकों के लिए एक खुशखबरी लार्ई है कि अब स्टेट बैंक के नए फीचर से लोग कैश लॉस नहीं होंगे।
Advertisement
बता दें कि स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए एक अच्छा फीचर लेकर आया है जो कि डेबिट कार्ड से जुड़ा हुआ है। स्टेट बैंक ने जो नया फीचर निकाला है उसका नाम है, ‘एटीएम कार्ड स्विच ऑन / ऑफ’ है।
आपको बता दें कि एसबीआर्ई ने यह फीचर इसलिए निकाला है कि आप सब साइबर क्राइम से बच सकें। बता दें कि एसबीआर्ई का जो फीचर है वह एसबीआई के बैकिंग एप्लिकेशन पर मिल जाएगा ‘एसबीआई क्विक’ के नाम से है।
आप अपने डेबिट कार्ड पर पूरी तरह से कंट्रोल कर सकते हैं। मतलब डेबिट कार्ड को जैसे भी यूज कर सकते हैं और इसके जरिए आप अपने डेबिट कार्ड को ऑन और ऑफ कर सकते हैं।
Advertisement