259 बुनियादी शिक्षकों का योगदान की तिथि घोषित करे राज्य सरकार:राजेश राठौड़
कांग्रेस के मीडिया विभाग के चैयरमेन राजेश राठौड़ ने चयनित बुनियादी राजकीय शिक्षकों के योगदान और लंबित वेतन को लेकर राज्य सरकार पर हमला बोला है।
11:16 PM Jun 22, 2022 IST | Desk Team
पटना , (पंजाब केसरी) : कांग्रेस के मीडिया विभाग के चैयरमेन राजेश राठौड़ ने चयनित बुनियादी राजकीय शिक्षकों के योगदान और लंबित वेतन को लेकर राज्य सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार राजकीय बुनियादी शिक्षकों के योगदान को लेकर गंभीर नहीं है। विभिन्न सत्रों में उत्तीर्ण शिक्षकों के योगदान को जान बूझकर टाला जा रहा है,जो सरासर गलत है। उन्होंने राज्य सरकार पर हमलावर होते हुए कहा है कि जो उत्तीर्ण अभ्यर्थी थे, उनके योगदान और लंबित वेतन को लेकर सरकारी रवैय्या बेहद उदासीन है। बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने कहा कि बार-बार उनके प्रमाण पत्र की जांच के नाम पर उनके योगदान को लंबित नहीं किया जा सकता है।राज्य सरकार की नीतियां छात्र और युवा विरोधी है। बुनियादी विद्यालयों में शिक्षकों की भारी कमी के बावजूद 259 शिक्षकों के योगदान को ठंडे बस्ते में डालना राज्य सरकार की शिक्षा के प्रति उदासीनता जाहिर करती है।
Advertisement
Advertisement