केजरीवाल बेअदबी की घटनाओं को राजनीतिक रंग देने से दूर रहें : अमरिंदर
NULL
07:53 PM Oct 14, 2018 IST | Desk Team
चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आड़े हाथ लेते हुए उनसे 2015 में फरीदकोट में हुई पुलिस गोलीबारी की घटना और बेअदबी के मुद्दों से दूर रहने को कहा। गौरतलब है कि केजरीवाल ने कांग्रेस नीत पंजाब सरकार पर आरोप लगाया है कि वह सिखों के पवित्र ग्रंथ की बेअदबी के लिए जिम्मेदार रहे लोगों को दंडित करने में नाकाम रही है।
सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘राजनीतिक रंग देना बंद करिए।’’ पंजाब सरकार ने पुलिस गोलीबारी की घटना की जांच के लिए पांच सदस्यीय एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) गठित की है। इससे पहले दिन में केजरीवाल ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार बेअदबी की घटनाओं के दोषियों को दंडित करने में नाकाम रही है।
Advertisement
Advertisement