Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

स्टीव स्मिथ और वार्नर की टी20 टीम में वापसी

टेस्ट और एकदिवसीय टीम में जगह बनाने के बाद स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर ने मंगलवार को आस्ट्रेलिया की टी20 टीम में भी वापसी की।

09:06 AM Oct 09, 2019 IST | Desk Team

टेस्ट और एकदिवसीय टीम में जगह बनाने के बाद स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर ने मंगलवार को आस्ट्रेलिया की टी20 टीम में भी वापसी की।

सिडनी : टेस्ट और एकदिवसीय टीम में जगह बनाने के बाद स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर ने मंगलवार को आस्ट्रेलिया की टी20 टीम में भी वापसी की। आस्ट्रेलिया ने अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैचों के लिये इन दोनों बल्लेबाजों को 14 सदस्यीय टी20 टीम में शामिल किया है। इन दोनों स्टार बल्लेबाजों को गेंद से छेड़छाड़ मामले में एक साल के लिये प्रतिबंधित किया गया था। इसके बाद उन्होंने टेस्ट, वनडे और अब टी20 में वापसी की है। 
Advertisement
मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर हॉन्स ने कहा कि हम स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर का टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में वापसी पर स्वागत करते हैं। स्टीव सभी प्रारूपों में विश्वस्तरीय बल्लेबाज हैं जबकि वार्नर टी20 में आस्ट्रेलिया की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाला बल्लेबाज है। वह इस साल सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए इंडियन प्रीमियर लीग में भी सर्वाधिक रन बनाने वाला बल्लेबाज था। जिस टी20 टीम का चयन किया गया है वह इस महीने के अंतिम सप्ताह से शुरू होने वाली सीरीज में श्रीलंका और पाकिस्तान का सामना करेगी लेकिन हॉन्स ने कहा कि उनकी निगाहें अगले साल के विश्व कप पर हैं जिसकी मेजबानी आस्ट्रेलिया करेगा। 
उन्होंने कहा कि आस्ट्रेलिया एक साल बाद पुरुषों के टी20 विश्व कप की मेजबानी करेगा और हमने उसे ध्यान में रखकर इस टीम का चयन किया है। आस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच एडिलेड में 27 अक्टूबर से शुरू होगा। इसके बाद वह पाकिस्तान के खिलाफ तीन नवंबर से तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगा। 
आस्ट्रेलियाई टीम इस प्रकार है : एरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, एलेक्स केरी, पैट कमिन्स, ग्लेन मैक्सवेल, बेन मैकडरमोट, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, बिली स्टानलेक, मिशेल स्टार्क, एश्टन टर्नर, एंड्रयू टाय, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा।
Advertisement
Next Article