ENG vs AUS, 1st Test: स्टीव स्मिथ ने इस मामले में विराट कोहली को छोड़ा पीछे
बीते गुरुवार इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज शुरु हो गई है। इस सीरीज के पहले टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ
06:48 AM Aug 02, 2019 IST | Desk Team
बीते गुरुवार इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज शुरु हो गई है। इस सीरीज के पहले टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने शानदार पारी खेलते अपने नाम एक नया रिकॉर्ड बना लिया है। टेस्ट क्रिकेट के लगभग 142 साल के इतिहास में इस कारनामे में दिग्गज खिलाड़ी सर डॉन ब्रेडमैन ही स्टीव स्मिथ के आगे हैं।
Advertisement
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच में पहला मैच बर्मिंघम में खेला जा रहा है। स्टीव स्मिथ ने पहले टेस्ट में 144 रनों की शानदार पारी खेलते हुए अपनी टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला और 284 रनों का मजबूत स्कोर गेंदबाजों को लड़ने के लिए दिया।
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में महज 122 रनों पर ऑस्ट्रेलिया ने अपने 8 विकेट खो दिए थे। ऑस्ट्रेलिया की उस समय की स्थिति को देखते हुए सब यही कह रहे थे कि 200 का आंकड़ा भी ऑस्ट्रेलिया पार कर लेती है तो बहुत बड़ी बात होगी। लेकिन उस समय क्रीज पर स्टीव स्मिथ थे जिन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने शानदार बल्लेबाजी करके फैन्स का दिल एक बार फिर से जीत लिया।
हालांकि इस टेस्ट के साथ टेस्ट क्रिकेट में स्मिथ ने वापसी की है। डेढ़ साल पहले केपटाउन में स्टीव स्मिथ ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था। उसी मैच में वह बॉल टैंपरिंग के मामले में फंस गए थे जिसमें उन्हें 1 साल का बैन झेलना पड़ा था। बैन के बाद स्मिथ ने शानदार वापसी की है।
इंग्लैंड के खिलाफ ऐशज सीरीज के पहले टेस्ट में स्टीव स्मिथ ने अपने कैरियर का 24वां शतक लगाया। हालांकि टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 24 शतक लगाने की लिस्ट में सबसे ऊपर महानतम खिलाड़ी सर डॉन ब्रेडमैन का नाम आता है। सर डॉन ब्रेडमैन के बाद स्टीव स्मिथ ऐसे दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने सबसे तेज 24 शतक टेस्ट में लगाए हैं।
पारी बल्लेबाज
66 सर डॉन ब्रेडमैन
118 स्टीव स्मिथ
123 विराट कोहली
125 सचिन तेंदुलकर
128 सुनील गावस्कर
132 मैथ्यू हेडेन
स्मिथ की बल्लेबाजी के दीवाने हुए दिग्गज खिलाड़ी
1.
2.
3.
4.
5.
6.
7.
भारतीय क्रिकेट फैन्स को थोड़ा सा दुख होगा कि यह कारनामा करने में विराट कोहली महज 5 या 6 पारियां ही दूर रहे हैं। अगर विराट कोहली तेज खेलते तो इस रिकॉर्ड पर भी कोहली का नाम ब्रेडमैन के बाद आता। स्टीव स्मिथ ने अपनी इस पारी से यह समझा दिया है कि आखिर उन्हें मॉडर्न क्रिकेट का ब्रेडमैन क्यों बुलाया जाता है।
Advertisement