For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘डबल सेंचुरी बनाएंगे स्टीव स्मिथ’, चौथे टेस्ट से पहले माइकल क्लार्क ने भारत को किया सतर्क

चौथे टेस्ट से पहले माइकल क्लार्क ने स्टीव स्मिथ को बताया बड़ा खतरा

03:33 AM Dec 22, 2024 IST | Nishant Poonia

चौथे टेस्ट से पहले माइकल क्लार्क ने स्टीव स्मिथ को बताया बड़ा खतरा

‘डबल सेंचुरी बनाएंगे स्टीव स्मिथ’  चौथे टेस्ट से पहले माइकल क्लार्क ने भारत को किया सतर्क

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट से पहले भारतीय टीम को स्टीव स्मिथ के बड़े खतरे को लेकर चेतावनी दी है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर 26 दिसंबर से शुरू होने वाले इस मुकाबले में क्लार्क को उम्मीद है कि स्टीव स्मिथ डबल सेंचुरी जड़ेंगे।

स्मिथ लगाएंगे दोहरा शतक?

“Beyond23 Cricket Podcast” में बात करते हुए माइकल क्लार्क ने कहा, “मुझे लगता है कि स्टीव स्मिथ दोहरा शतक बनाएंगे। मैं उन्हें इस मैच में ऑस्ट्रेलिया का टॉप रन स्कोरर मान रहा हूं।”

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के मौजूदा संस्करण में स्टीव स्मिथ का प्रदर्शन अब तक मिलाजुला रहा है। पहले दो टेस्ट में उन्होंने संघर्ष किया, जहां पर्थ और एडिलेड में उन्होंने क्रमशः 0, 17 और 2 रन बनाए। हालांकि, गाबा टेस्ट में उन्होंने शानदार वापसी की और शतक जड़ा। सीरीज में अब तक स्मिथ ने 5 पारियों में 24.80 की औसत से 124 रन बनाए हैं।

रोहित शर्मा से बड़ी पारी की उम्मीद

क्लार्क ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बारे में भी बड़ी भविष्यवाणी की। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि रोहित शर्मा MCG पर बड़ा शतक बनाएंगे। यह मैदान उनकी बल्लेबाजी शैली के अनुकूल है। वह अपनी शॉट्स खेलेंगे और भारत का नेतृत्व करेंगे।”

हालांकि, रोहित का हालिया फॉर्म चिंता का विषय रहा है। ओपनिंग स्लॉट केएल राहुल को सौंपने के बाद रोहित अब छठे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। लेकिन इस नई पोजीशन पर उनके प्रदर्शन निराशाजनक रहे हैं, जिसमें उन्होंने पिछली तीन पारियों में सिर्फ 3, 6 और 10 रन बनाए हैं और उनका औसत 6.33 है।

बुमराह और लायन से उम्मीदें

क्लार्क ने भारतीय गेंदबाजी के प्रमुख जसप्रीत बुमराह की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, “बुमराह भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज होंगे। वह दोनों टीमों में standout रहे हैं। हर गेंद पर वह विकेट लेने का खतरा दिखाते हैं।”

इसके साथ ही क्लार्क ने ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लायन को सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज बताया।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में बुमराह शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने अब तक 21 विकेट चटकाए हैं और भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के सबसे मजबूत कड़ी साबित हुए हैं।

चौथे टेस्ट में जहां स्टीव स्मिथ से डबल सेंचुरी की उम्मीदें हैं, वहीं रोहित शर्मा और बुमराह जैसे खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Nishant Poonia

View all posts

Advertisement
×