Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Stock Market Closed 3 Sep: GST के फैसले से शेयर बाजार में लौटी रौनक, चौतरफा दिखी तेजी

04:27 PM Sep 03, 2025 IST | Himanshu Negi
Stock Market Closed 3 Sep

Stock Market Closed 3 Sep: भारतीय शेयर बाजार आज हरे निशान में बंद हुआ। बाजार में चौतरफा तेजी देखी गई। बाजार बंद के समय Sensex 409.83 अंक और 0.51 प्रतिशत की तेजी के साथ 80,567.71 और Nifty 135.45 अंक और 0.55 प्रतिशत की मजबूती के साथ 24,715.05 पर बंद हुआ।

Stock Market Closed 3 Sep: Midcap and Smallcap Closed

Advertisement
Midcap and Smallcap Closed

लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी बिकवाली देखी गई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 368.10 अंक और 0.65 प्रतिशत की तेजी के साथ 57,345.50 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 157.15 अंक या 0.89 प्रतिशत की मजबूती के साथ 17,748.45 पर था। सेक्टोरल आधार पर मेटल, पीएसयू बैंक, फार्मा, कमोडिटीज और ऑटो इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ। केवल आईटी और मीडिया इंडेक्स ही लाल निशान में बंद हुए।

Top Gainers Share

Top Gainers Share

Sensex पैक में टाटा स्टील, Titan, एमएंडएम, ITC, इटरनल, टाटा मोटर्स, ट्रेंट, SBI, HDFC बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, सन फार्मा, एशियन पेंट्स और बजाज फिनसर्व टॉप गेनर्स थे। इन्फोसिस, NTPC, HUL, TCS, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक और टेक महिंद्रा टॉप लूजर्स थे।

Stock Market Today 03 Sept

भारतीय शेयर बाजार में तीन दिनों से बढ़त जारी है आज भी बाजार हरे निशान में खुला। बाजार के ज्यादातर सूचकांकों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। सुबह 9:17 पर Sensex 60 अंक और 0.08 प्रतिशत की तेजी के साथ 80,221 पर और Nifty 29 अंक और 0.09 प्रतिशत की तेजी के साथ 24,608 पर खुला।

ALSO READ: Stock Market Today 03 Sept: भारतीय शेयर बाजार में बढ़त, इन शेयरों पर रहेगी निवेशकों की नजर

Advertisement
Next Article