Stock Market Closed: 'कोई 15% तो कोई 10 %...', सोमवार को शेयर बाजार में चमके इन कंपनियों के भाग, Sensex-Nifty ने भी काटा बवाल
Stock Market Closed: सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली। पूरे दिन बाजार में खरीदारी का माहौल रहा, जिसकी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूती के साथ बंद हुए।बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 554 अंकों की मजबूती के साथ 80,364.49 के स्तर पर बंद हुआ।
Sensex-Nifty में भी उछाल
सुबह सेंसेक्स ने 79,828.99 पर शुरुआत की थी और दिनभर में लगातार ऊपर की ओर बढ़ता रहा। वहीं, एनएसई का निफ्टी-50 इंडेक्स 198 अंकों की बढ़त के साथ 24,625.05 पर बंद हुआ। इसकी ओपनिंग 24,432.70 के स्तर पर हुई थी।
Stock Market Closed: ऑटो और आईटी सेक्टर के शेयरों में तेजी
सोमवार को ऑटो और आईटी सेक्टर के शेयरों में अच्छा प्रदर्शन देखा गया। महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर 3.65% और टाटा मोटर्स का शेयर 3.17% की बढ़त के साथ बंद हुआ। इसके अलावा ट्रेंट (2.71%) और एटरनल (2.23%) भी टॉप गेनर्स में शामिल रहे।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों का प्रदर्शन
मिडकैप कैटेगरी में भी कई शेयरों ने दमदार प्रदर्शन किया। ओलेक्ट्रा का शेयर 15.49% उछल गया, जबकि टीआई इंडिया (6.07%), डिक्शन (5.42%), गुजरात गैस (4.81%) और आरवीएनएल (4.26%) भी मजबूती के साथ बंद हुए। स्मॉलकैप में इक्सिगो का शेयर सबसे तेज भागा, जिसमें 10.02% की बढ़त दर्ज की गई। इसके अलावा एनएसीएल इंडिया और रेप्रो के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।
Stock Market Hindi News: प्रमुख कंपनियों के शेयर भी चमके
सेंसेक्स में शामिल कई दिग्गज कंपनियों ने भी अच्छी तेजी दिखाई। एशियन पेंट्स (2.13%), इंफोसिस (2.04%), टेक महिंद्रा (1.71%), अडानी पोर्ट्स (1.68%) और पावर ग्रिड (1.63%) ग्रीन जोन में बंद हुए। बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व के शेयरों में भी करीब 1.5% की बढ़त देखी गई। वहीं मिडकैप में एक्साइड इंडिया (4.14%), सीजी पावर (3.33%), यूनोमिंडा (3.31%) और टाटा टेक (3.10%) बढ़त के साथ बंद हुए।
कुछ शेयरों में गिरावट भी दिखी
तेजी के माहौल के बावजूद कुछ शेयर नुकसान में रहे। सन फार्मा का शेयर 1.87% टूट गया। वहीं, आईटीसी, एचयूएल, टाइटन और रिलायंस जैसे बड़े नाम भी लाल निशान में बंद हुए। मिडकैप में यूबीएल का शेयर 2.71% और फर्स्ट क्राई का 1.42% नीचे गया।
तेजी के पीछे की वजहें
इस तेजी के पीछे कई अहम कारण रहे। सबसे बड़ी बात यह रही कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के तियानजिन में आयोजित एससीओ समिट में हिस्सा लिया और चीनी तथा रूसी राष्ट्रपतियों से मुलाकात की। इससे भारत-चीन के बीच तनाव कम होने की उम्मीद जगी, जिससे निवेशकों का भरोसा बढ़ा। इसके अलावा, भारत की GDP ग्रोथ रेट अप्रैल-जून तिमाही में 7.8% रही, जो बाजार के लिए पॉजिटिव संकेत रहा। इन आर्थिक और राजनीतिक संकेतों ने बाजार को मजबूती प्रदान की।
यह भी पढ़ें: UPI Transactions August 2025: अगस्त में पहली बार UPI ट्रांजेक्शन 20,00,00,00,000 अरब पार