Stock Market: भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ हुआ बंद, जानें आज के Top Gainers और Losers
Stock Market: भारतीय शेयर बाजार आज सुबह लाल निशान में खुला था। SENSEX और NIFTY में गिरावट दर्ज की गई थी। भारतीय शेयर बाजार में पूरे दिन उतार-चढ़ाव देखने को मिला और सेंसेक्स 247.01 अंक और 0.30 प्रतिशत गिरकर 82,253.46 और निफ्टी 67.55 अंक और 0.27 प्रतिशत गिरकर 25,082.30 पर बंद हुआ। बता दें कि सुबह सेंसेक्स 375 अंक और 0.46 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी और निफ्टी में 95 अंक और 0.38 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी।
मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में उछाल
भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ लेकिन मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में उछाल देखने को मिला है। बता दें कि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 410.35 अंक और 0.70 प्रतिशत बढ़कर 59,052.55 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 191.50 अंक और 1.02 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,954.95 पर कारोबार किया था। वहीं Auto, PSU Bank, Pharma, FMCG, Metal, Realty, Media and Energy indices हरे निशान में बंद हुए और IT, Financial Services and Private Bank indices शेयर लाल निशान में बंद हुए।
टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स
भारतीय शेयर में उतार चढाव के बाद Titan, ITC, Sun Pharma, M&M, Tata Steel, Adani Porters, SBI, Bharti Airtel और ICICI Bank के शेयर टॉप गेनर्स रहे और Asian Paints, Tech Mahindra, Bajaj Finance, Infosys, HCL Tech, TCS, L&T, Tata Motors, Bajaj Finserv and Kotak Mahindra Bank के शेयर टॉप लूजर्स थे।
ALSO READ: मूल्यांकन चिंताओं से फिसला बाजार, सेंसेक्स 330 अंक टूटा, लाल निशान में निफ्टी