शेयर बाजार : 17670.45 अंक पर रहा निफ्टी, सेंसेक्स ने 59 हजार अंक के स्तर को किया पार
शेयर बाजार में बीते सप्ताह गुरुवार की गिरावट को छोड़कर शेष चार दिन तेजी रही।
11:33 AM Apr 03, 2022 IST | Desk Team
शेयर बाजार में बीते सप्ताह गुरुवार की गिरावट को छोड़कर शेष चार दिन तेजी रही। वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर तेल एवं गैस, बैंकिंग और एनर्जी जैसी कंपनियों में हुई लिवाली के बल पर सोमवार को सेंसेक्स 231.29 अंकों की तेजी के साथ 57593.49 अंक पर और निफ्टी 69 अंक उठकर 17222 अंक पर रहा। इसी तरह मंगलवार को सेंसेक्स 350.16 अंक बढ़कर 57943.65 अंक पर और निफ्टी 103.30 अंक चढ़कर 17325.30 अंक पर रहा।
Advertisement
वैश्विक बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर वित्त, इंडस्ट्रियल्स, आईटी, दूरसंचार, ऑटो, बैंकिंग और रियल्टी समेत बारह समूहों में हुई लिवाली की बदौलत बुधवार को सेंसेक्स 740.34 अंक की छलांग लगाकर 58683.99 अंक और का निफ्टी 172.95 अंक उछलकर 17498.25 अंक पर रहा। वहीं, गुरुवार को वैश्विक स्तर से मिले नाकरात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर हेल्थकेयर, आईटी, टेक, वित्त, एनर्जी और बेसिक मटेरियल्स जैसे समूहों में हुयी बिकवाली के कारण शेयर बाजार में जारी तेजी पर ब्रेक लग गया और सेंसेक्स 115.48 अंक टूटकर 58568.50 अंक और निफ्टी 33.50 प्रतिशत गिरकर 17464.75 अंक पर रहा।
चालू वित्त वर्ष के पहले दिन शुक्रवार को निवेशकों की चौतरफा लिवाली के बल पर घरेलू शेयर बाजार में एक फीसदी से अधिक तेजी रही। इस दौरान सेंसेक्स 708.18 अंकों की तेजी के साथ 59 हजार अंक के स्तर को पार करते हुए 59276.69 अंक और निफ्टी 205.70 अंकों की बढ़त के साथ 17670.45 अंक पर रहा।
Advertisement