W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Share Market Opening: गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, इन कंपनियों के शेयर में बढ़त

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन भी भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला।

04:40 AM Dec 13, 2024 IST | Ranjan Kumar

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन भी भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला।

share market opening  गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार  इन कंपनियों के शेयर में बढ़त
Advertisement

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन भी भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। बीएसई सेंसेक्स 77.51 अंक गिरकर 81,212.45 के लेवल पर खुला। एनएसई निफ्टी भी 50.35 अंक लुढ़कर 24,498.35 के लेवल पर खुला। गुरुवार को भी शेयर बाजार लाल निशान में खुला था। सेंसेक्स 49.38 अंक गिरकर 81,476.76 के लेवल पर खुला था। निफ्टी 50 इंडेक्स 37.35 अंक गिरकर 24,604.45 के लेवल पर खुला था। अंत में दोनों इंडेक्स बड़ी गिरावट के साथ बंद थे।

सेंसेक्स की 30 में से 30 कंपनियों के शेयर लाल निशान में

आज सेंसेक्स की 30 में से 30 कंपनियों के शेयर लाल निशान में खुले हैं। केवल 9 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में खुले। एक कंपनी का शेयर बिना बदलाव के साथ कारोबार कर रहा। ऐसे ही निफ्टी 50 की 50 में से 29 कंपनियों के शेयर लाल निशान में हैं। 19 कंपनियों के शेयर फायदे के साथ हरे निशान में खुले हैं। 2 कंपनियों के शेयर बिना किसी बदलाव के खुले।

भारती एयरटेल समेत इन कंपनियों के शेयर में बढ़त

सेंसेक्स की कंपनियों में पावरग्रिड के शेयर सबसे ज्यादा 0.73 प्रतिशत बढ़कर खुले हैं। भारती एयरटेल के शेयर 0.48 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 0.47 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 0.18 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.18 प्रतिशत, नेस्ले इंडिया 0.14 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 0.12 प्रतिशत, सनफार्मा 0.07 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर 0.03 प्रतिशत की तेजी के साथ खुले हैं। एनटीपीसी के शेयर बिना बदलाव के खुले हैं।

इन शेयरों में नुकसान

जेएसडब्लू स्टील के शेयर सबसे ज्यादा 1.57 प्रतिशत गिरे हैं। टाटा स्टील के शेयर 1.13 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.45 प्रतिशत, मारुति सुजुकी 0.34 प्रतिशत, एचसीएल टेक के शेयर 0.02 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.84 प्रतिशत, इंफोसिस 0.75 प्रतिशत, टाइटन 0.69 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.49 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 0.48 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 0.48 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 0.46 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 0.30 प्रतिशत, टीसीएस 0.24 प्रतिशत, लार्सन एंड टुब्रो 0.23 प्रतिशत, आईटीसी 0.21 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 0.18 प्रतिशत, भारतीय स्टेट बैंक 0.12 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 0.07 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 0.06 प्रतिशत के घाटे के साथ खुले।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Ranjan Kumar

View all posts

Advertisement
×