Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Stock Market Today 02 Sept: हरे निशान पर खुला भारतीय शेयर बाजार, जानें कितने अंक चढ़ा Sensex-Nifty

10:32 AM Sep 02, 2025 IST | Himanshu Negi
Stock Market Today 02 Sept

Stock Market Today 02 Sept: इस सप्ताह होने वाली दो दिवसीय GST परिषद की बैठक को लेकर उत्सुक हैं, जहां दरों में बड़े बदलाव की उम्मीद है। इसी बीच भारतीय शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ खुले। सुबह खबर लिखते समय तक सेंसेक्स 90 अंक और 0.11 प्रतिशत बढ़कर 80,454 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 50 15 अंक और 0.06 प्रतिशत बढ़कर 24,640 पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 0.31 प्रतिशत का उछाल आया है और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 0.10 प्रतिशत की मामूली उछाल आया है।

Advertisement
Stock Market Today 02 Sept

Stock Market Today 02 Sept

क्षेत्रीय सूचकांकों में, निफ्टी मीडिया सबसे ज़्यादा 0.82 प्रतिशत चढ़ा, इसके बाद निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.34 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी FMCG में 0.20 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। बाकी सभी सूचकांक लाल निशान में रहे, जिसमें निफ्टी आईटी में 0.42 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

Top Gainers and Losers Shares

निफ्टी में सबसे ज़्यादा लाभ में रहने वाले शेयरों में इटरनल और बजाज फाइनेंस शामिल थे, जिनमें 1.1 प्रतिशत और 0.7 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। वहीं, सबसे ज़्यादा घाटे वाले शेयरों में एशियन पेंट्स, डॉ रेड्डीज़ लैब्स, हिंडाल्को, मारुति सुजुकी और एक्सिस बैंक शामिल थे।

Share Price Today

CG Power and Industrial Solutions Ltd Share Price

CG Power and Industrial Solutions

CG Power कंपनी के शेयर में हल्का उछाल दर्ज किया गया है। खबर लिखते समय तक शेयर में 1.32 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है और शेयर की कीमत 726.70 रुपये हो गई है।

Apollo Micro Systems Ltd Share Price

कंपनी के शेयर में उछाल दर्ज किया गया है। खबर लिखते समय तक शेयर में 2.87 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है और शेयर की कीमत 274.25 रुपये हो गई है।

Premier Energies Ltd Share Price

Premier Energies Ltd

कंपनी के शेयर में हल्का उछाल दर्ज किया गया है। खबर लिखते समय तक शेयर में 0.96 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है और शेयर की कीमत 1,046.30 रुपये हो गई है।

ALSO READ: Stock Market Today 1 Sep: हरे निशान पर खुला भारतीय शेयर बाजार, Sensex-Nifty में बढ़त

Advertisement
Next Article