Stock Market Today 03 Sept: भारतीय शेयर बाजार में बढ़त, इन शेयरों पर रहेगी निवेशकों की नजर
Stock Market Today 03 Sept:भारतीय शेयर बाजार में तीन दिनों से बढ़त जारी है आज भी बाजार हरे निशान में खुला। बाजार के ज्यादातर सूचकांकों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। सुबह 9:17 पर Sensex 60 अंक और 0.08 प्रतिशत की तेजी के साथ 80,221 पर और Nifty 29 अंक और 0.09 प्रतिशत की तेजी के साथ 24,608 पर खुला।
Midcap and Smallcap
मिडकैप और स्मॉलकैप में सपाट कारोबार हो रहा है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 5 अंक की मामूली गिरावट के साथ 56,971 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 11 अंक की कमजोरी के साथ 17,580 पर था। सेक्टोरल आधार पर मेटल, एनर्जी, कमोडिटी, PSE और PSU बैंक सबसे ज्यादा बढ़ने वाले इंडेक्स थे। IT, फाइनेंशियल सर्विसेज, रियल्टी और सर्विसेज इंडेक्स में गिरावट थी।
Top Gainers and Losers Shares
Sensex में टाटा स्टील, जोमैटो,बीईएल, एमएंडएम, पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक, ITC, TCS. टाटा मोटर्स, SBI, एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व, अदाणी पोर्ट्स और मारुति सुजुकी टॉप गेनर्स थे। इन्फोसिस, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, ICICI बैंक, HUL और अल्ट्राटेक सीमेंट टॉप लूजर्स थे।
Stock Market Today 03 Sept
CG Power and Industrial Solutions Ltd Share Price
CG Power कंपनी के शेयर में आज उछाल दर्ज किया गया है। खबर लिखते समय तक शेयर में 1.58 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है और शेयर की कीमत 751.30 रुपये पहुंच गई है।
Apollo Micro Systems Ltd Share Price
Apollo कंपनी के शेयर में आज भारी उछाल दर्ज किया गया है। खबर लिखते समय तक शेयर में 2.31 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है और शेयर की कीमत 299.45 रुपये पहुंच गई है।
One MobiKwik Systems Ltd Share Price
MobiKwik कंपनी के शेयर में भी भारी उछाल दर्ज किया गया है। खबर लिखते समय तक शेयर में 3.03 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है और शेयर की कीमत 289.21 रुपये पहुंच गई है।
Ola Electric Mobility Ltd Share Price
Ola कंपनी के शेयर में भी भारी उछाल आया है। खबर लिखते समय तक शेयर में 3.52 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है और शेयर की कीमत 64.14 रुपये पहुंच गई है।
Indus Towers Ltd Share Price
Indus कंपनी के शेयर में आज भारी गिरावट दर्ज की गई है। खबर लिखते समय तक शेयर में 3.69 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है और शेयर की कीमत 317.30 रुपये पहुंच गई है।
Shree Renuka Sugars Ltd Share Price
Renuka Sugars कंपनी के शेयर में आज हल्का उछाल दर्ज किया गया है। खबर लिखते समय तक शेयर में 0.34 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है और शेयर की कीमत 32.55 रुपये पहुंच गई है।
ALSO READ: Stock Market Today 02 Sept: हरे निशान पर खुला भारतीय शेयर बाजार, जानें कितने अंक चढ़ा Sensex-Nifty