W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Stock Market Today 04 Sept: GST में कटौती से शेयर बाजार में चांदी, 670 अंक चढ़ा Sensex

10:20 AM Sep 04, 2025 IST | Himanshu Negi
stock market today 04 sept  gst में कटौती से शेयर बाजार में चांदी  670 अंक चढ़ा sensex
Stock Market Today 04 Sept

Stock Market Today 04 Sept: भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में तेजी के साथ खुला। बाजार में चौतरफा तेजी खरीदारी बनी हुई है। सुबह खबर लिखते समय तक Sensex 670 अंक और 0.81 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81,237 पर खुला और Nifty 197 अंक और 0.79 प्रतिशत की मजबूती के साथ 24,909 पर खुला। बता दें कि GST के स्लैब में बदलाव के बाद शेयर बाजार में उछाल आया है। जानकारों के मुताबिक, इससे देश की ग्रोथ को फायदा होगा।

Midcap and Smallcap

Stock Market Today 04 Sept
Stock Market Today 04 Sept

लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 127 अंक और 0.22 प्रतिशत की तेजी के साथ 57,471 पर कारोबार कर रहा है और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 20 की मामूली तेजी के साथ 17,772 पर था। वहीं ऑटो, FMCG, कंजप्शन, प्राइवेट बैंक और फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। IT, फार्मा, मेटल, एनर्जी, हेल्थकेयर और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में लाल निशान में कारोबार हो रहा था।

Top Gainers and Losers Shares

एमएंडएम, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, आईटीसी, HUL, टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट,ICICI बैंक, अदाणी पोर्ट्स, ट्रेंट, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, कोटक महिंद्रा बैंक और एक्सिस बैंक टॉप गेनर्स थे। जोमैटो, टाटा स्टील, HCL टेक, इन्फोसिस और NTPC टॉप लूजर्स थे।

Asian Share Market

Asian Share Market
Asian Share Market

अन्य एशियाई बाजारों में भी ज़्यादातर सूचकांक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। जापान का निक्केई 225 1.32 प्रतिशत, सिंगापुर का स्ट्रेट्स टाइम्स 0.18 प्रतिशत, ताइवान का वेटेड इंडेक्स 0.70 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.37 प्रतिशत बढ़ा।

Stock Market Today 04 Sept

Tata Consultancy Services Ltd Share Price

Tata कंपनी के शेयर में आज मामूली उछाल दर्ज किया गया है। खबर लिखते समय तक शेयर में 0.47 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है और शेयर की कीमत 3,112.20 रुपये पहुंच गई है।

Hindustan Unilever Ltd Share Price

Hindustan Unilever Ltd Share Price
Hindustan Unilever Ltd Share Price

HUL कंपनी के शेयर में आज उछाल दर्ज किया गया है। खबर लिखते समय तक शेयर में 1.58 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है और शेयर की कीमत 2,706.90 रुपये पहुंच गई है।

Maruti Suzuki India Ltd Share Price

Maruti कंपनी के शेयर में आज हल्की गिरावट दर्ज की गई है। खबर लिखते समय तक शेयर में 0.15 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है और शेयर की कीमत 14,904.00 रुपये पहुंच गई है।

Eicher Motors Ltd Share Price

Eicher Motors Ltd Share Price
Eicher Motors Ltd Share Price

Eicher कंपनी के शेयर में आज उछाल दर्ज किया गया था। खबर लिखते समय तक शेयर में 2.17 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है और शेयर की कीमत 6,510.00 रुपये पहुंच गई है।

Mahindra And Mahindra Ltd Share Price

Mahindra कंपनी के शेयर में आज भारी उछाल दर्ज किया गया था। खबर लिखते समय तक शेयर में 5.97 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है और शेयर की कीमत 3,482.20 रुपये पहुंच गई है।

ALSO READ: Stock Market Today 03 Sept: भारतीय शेयर बाजार में बढ़त, इन शेयरों पर रहेगी निवेशकों की नजर

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
×