Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बैंकिंग शेयरों में छाई रौनक! Canara और Kotak समेत इन बैंकों के शेयरों पर डाले नजर

11:30 AM Oct 06, 2025 IST | Neha Singh
Stock Market Today 06 Oct

Stock Market Today 06 Oct: भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत सोमवार को सपाट हुई। बाजार के ज्यादातर सूचकांकों में मिलाजुला कारोबार हो रहा है। सुबह 9:30 पर सेंसेक्स 10 अंक की मामूली गिरावट के साथ 81,196 और निफ्टी 8 अंक की बढ़त के साथ 24,902 पर था। शुरुआती कारोबार में बैंकिंग शेयर बाजार को ऊपर खींचने का काम कर रहे थे। निफ्टी बैंक 187 अंक या 0.34 प्रतिशत की मजबूत बढ़त के साथ 55,776 पर था। इसके अलावा आईटी, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, प्राइवेट बैंक और सर्विसेज इंडेक्स हरे निशान में थे। दूसरी तरफ ऑटो, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल, एनर्जी, इन्फ्रा और पीएसई लाल निशान में थे।

Stock Market Today 06 Oct: बैंकिंग शेयरों में छाई रौनक

Advertisement
Stock Market Today 06 Oct

सेंसेक्स पैक में बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा, इन्फोसिस और इटरनल (जोमैटो) टॉप गेनर्स थे। टाटा स्टील, पावर ग्रिड, टाइटन, टाटा मोटर्स, एनटीपीसी और एचयूएल टॉप लूजर्स थे। लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी सपाट कारोबार हो रहा है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 32 अंक या 0.06 प्रतिशत की मजबूती के साथ 57,527 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 30 अंक या 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,908 पर था।

देखें बैंकों के शेयर प्राइस

Canara Bank Share Price
Stock NamePrice (INR)Change (INR)Change (%)
Yes Bank Share Price21.97 0.12 0.55%
Canara Bank Share Price125.98 0.080 0.064%
Kotak Bank Share Price2,138.40 37.90 1.80%
Axis Bank Share Price1,209.20 28.20 2.39%
Tata Investment Share Price10,062.00 60.00 0.60%
Vodafone Idea Share Price8.66-0.16-1.81%
Netweb Technologies Share Price4,273.90-38.00-0.88%
Kalyan Jewellers Share Price481.20-11.10-2.26%
PC Jeweller Share Price13.35-0.060-0.45%
Bajaj Housing Finance Share Price111.75 0.24 0.22%

Expert Opinion

बाजार के जानकारों का कहना है कि विकास को प्रोत्साहित करने वाली मौद्रिक नीति से उत्पन्न निवेशकों के सकारात्मक सेंटीमेंट को निरंतर विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की बिकवाली से चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन वित्त वर्ष 27 के लिए विकास और कॉर्पोरेट आय पर सकारात्मक खबरों से यह स्थिति बनी रह सकती है।

ये भी पढ़ें- Gold Rate Today 6 Oct: दिवाली-धनतेरस से पहले सोने-चांदी की कीमतों ने तोड़े रिकॉर्ड, गहने बनाना हुआ मंहगा, जानें ताजा भाव

Advertisement
Next Article