W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Stock Market Today 08 Oct: बढ़त के साथ खुला भारतीय शेयर बाजार, आईटी स्टॉक्स में तेजी

10:43 AM Oct 08, 2025 IST | Himanshu Negi
stock market today 08 oct  बढ़त के साथ खुला भारतीय शेयर बाजार  आईटी स्टॉक्स में तेजी
Stock Market Today 08 Oct
Advertisement

Stock Market Today 08 Oct: भारतीय शेयर बाजार आज तेजी के साथ खुला। सुबह 9:17 पर सेंसेक्स 67 अंक और 0.08 प्रतिशत की मजबूती के साथ 81,994 पर खुला और निफ्टी 23 अंक और 0.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,132 पर कारोबार कर रहा था। बता दें कि आईटी शेयरों में खरीदारी से बाजार में तेजी आई है। शुरुआती कारोबार में निफ्टी आईटी इंडेक्स एक प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। निफ्टी मेटल, निफ्टी मीडिया, निफ्टी एनर्जी और निफ्टी कंजप्शन इंडेक्स भी हरे निशान में था।

Top Gainers & Losers Shares Today

Stock Market Today 08 Oct
Stock Market Today 08 Oct (Photo: social media)

सेंसेक्स पैक में टाइटन, इन्फोसिस, TCS, HCL टेक, टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, ट्रेंट, भारती एयरटेल, एलएंडटी, बजाज फाइनेंस और आईटीसी गेनर्स थे। वहीं टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचयूएल, बीईएल, सन फार्मा, बजाज फिनसर्व, कोटक महिंद्रा बैंक और SBI लूजर्स थे।

Midcap and Smallcap Today

Stock Market Today 08 Oct
Stock Market Today 08 Oct (Photo: social media)

भारतीय शेयर बाजार में तेजी के साथ लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 119 अंक और 0.21 प्रतिशत की मजबूती के साथ 58,409 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 31 अंक और 0.18 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,008 पर कारोबार कर रहा था।

Stock Market Today 08 Oct

भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है। कभी बाजार की सुस्त चाल तो कभी तेज चाल देखने को मिल रही है। विस्तार से जानते है आज के टॉप कंपनी के शेयर।

Stock NamePrice (INR)Change (%)Trend
Titan₹3,566.60+4.64%⬆️ उछाल
Vodafone Idea (VI)₹9.11-0.76%⬇️ गिरावट
Indraprastha Gas (IGL)₹219.56-0.25%⬇️ हल्की गिरावट
Canara Bank₹126.21-1.44%⬇️ गिरावट
Hindustan Zinc₹492.25+0.48%⬆️ उछाल
Anant Raj₹703.20-4.40%⬇️ भारी गिरावट
Coforge₹1,705.20+1.11%⬆️ उछाल

Titan Share Price

Titan के शेयर में भारी उछाल दर्ज किया गया है। खबर लिखते समय तक शेयर में 4.64 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है और शेयर की कीमत 3,566.60 रुपये तक पहुंच गई है।

Vodafone Idea Share Price

VI के शेयर में गिरावट दर्ज की गई है। खबर लिखते समय तक शेयर में 0.76 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है और शेयर की कीमत 9.11 रुपये तक पहुंच गई है।

Indraprastha Gas Share Price

Indraprastha Gas Share Price
Indraprastha Gas Share Price (Photo: social media)

IGL के शेयर में हल्की गिरावट दर्ज की गई है। खबर लिखते समय तक शेयर में 0.25 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है और शेयर की कीमत 219.56 रुपये तक पहुंच गई है।

Canara Bank Share Price

Canara के शेयर में गिरावट दर्ज की गई है। खबर लिखते समय तक शेयर में 1.44 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है और शेयर की कीमत 126.21 रुपये तक पहुंच गई है।

Hindustan Zinc Share Price

Hindustan Zinc के शेयर में उछाल दर्ज किया गया है। खबर लिखते समय तक शेयर में 0.48 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है और शेयर की कीमत 492.25 रुपये तक पहुंच गई है।

Anant Raj Share Price

Anant Raj के शेयर में भारी गिरावट दर्ज की गई है। खबर लिखते समय तक शेयर में 4.40 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है और शेयर की कीमत 703.20 रुपये तक पहुंच गई है।

Coforge Share Price

Coforge Share Price
Coforge Share Price (Photo: social media)

Coforge के शेयर में उछाल दर्ज किया गया है। खबर लिखते समय तक शेयर में 1.11 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है और शेयर की कीमत 1,705.20 रुपये तक पहुंच गई है।

ALSO READ: Stock Market Today 07 Oct: भारतीय शेयर बाजार में लौटी रौनक, इन स्टॉक्स से निवेशकों को मिलेगा फायदा

Advertisement
Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
Advertisement
×