W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Stock Market Today 08 Sept: भारतीय शेयर बाजार में उछाल, ये शेयर रहे Top Gainers

10:14 AM Sep 08, 2025 IST | Himanshu Negi
stock market today 08 sept  भारतीय शेयर बाजार में उछाल  ये शेयर रहे top gainers
Stock Market Today 08 Sept
Advertisement

Stock Market Today 08 Sept: भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ और GST 2.0 के कारण भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले। सुबह 9.35 बजे तक, सेंसेक्स 280 अंक और 0.35 प्रतिशत बढ़कर 80,991 पर और निफ्टी 84 अंक और 0.34 प्रतिशत बढ़कर 24,825 पर था। ब्रॉडकैप इंडेक्स, निफ्टी मिडकैप 100 में 0.77 प्रतिशत और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 0.72 प्रतिशत की मामूली बढ़त दर्ज की गई।

Top Gainers and Losers Shares

Stock Market Today 08 Sept
Stock Market Today 08 Sept

भारतीय शेयर बाजार में बढ़त के साथ ही क्षेत्रीय सूचकांकों में, निफ्टी ऑटो सबसे ज़्यादा 1.52 प्रतिशत चढ़ा। वहीं निफ्टी मेटल और निफ्टी रियल्टी का स्थान रहा। निफ्टी में टाटा स्टील, टाटा मोटर्स NTPC, हिंडाल्को और SBI लाभ में रहे, जबकि SBI लाइफ इंश्योरेंस, एशियन पेंट्स, डॉ रेड्डीज लैब्स, टाइटन कंपनी और ट्रेंट में गिरावट दर्ज की गई।

Asian Share Market

भारतीय शेयर बाजार के साथ ही एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख रहा। चीन का शंघाई सूचकांक 0.16 प्रतिशत और शेन्ज़ेन सूचकांक 0.18 प्रतिशत बढ़ा। जापान का निक्केई 1.42 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसैंग सूचकांक 0.36 प्रतिशत बढ़ा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.2 प्रतिशत बढ़ा।

Stock Market Today 08 Sept

Moschip Technologies Ltd Share Price

Moschip कंपनी के शेयर में खबर लिखते समय तक भारी उछाल दर्ज किया गया है। शेयर में 7.21 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है और शेयर की कीमत 265.32 रुपये तक पहुंच गई है।

Netweb Technologies India Ltd Share Price

Netweb कंपनी के शेयर में खबर लिखते समय तक हल्की गिरावट दर्ज की गई है। शेयर में 0.95 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है और शेयर की कीमत 3,050 रुपये तक पहुंच गई है।

Adani Power Ltd Share Price
Adani Power Ltd Share Price

 

Adani कंपनी के शेयर में खबर लिखते समय तक उछाल दर्ज किया गया है। शेयर में 4.48 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है और शेयर की कीमत 637.00 रुपये तक पहुंच गई है।

Ola Electric Mobility Ltd Share Price

Ola कंपनी के शेयर में खबर लिखते समय तक हल्का उछाल दर्ज किया गया है। शेयर में 2.87 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है और शेयर की कीमत 61.64 रुपये तक पहुंच गई है।

Mahindra And Mahindra Ltd Share Price

Mahindra And Mahindra Ltd Share Price
Mahindra And Mahindra Ltd Share Price

Mahindra कंपनी के शेयर में खबर लिखते समय तक हल्का उछाल दर्ज किया गया है। शेयर में 2.20 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है और शेयर की कीमत 3,639.70 रुपये तक पहुंच गई है।

Apollo Micro Systems Ltd Share Price

Apollo कंपनी के शेयर में खबर लिखते समय तक भारी गिरावट दर्ज की गई है। शेयर में 5.38 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है और शेयर की कीमत 288.30 रुपये तक पहुंच गई है।

Prime Focus Limited Share Price

Prime कंपनी के शेयर में खबर लिखते समय तक भारी उछाल दर्ज किया गया है। शेयर में 10.00 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है और शेयर की कीमत 174.20 रुपये तक पहुंच गई है।

ALSO READ: Stock Market Today 05 Sept: GST Slab में बदलाव, शेयर बाजार में उछाल, जानें Top Gainers Shares

Advertisement
Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
×