W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Stock Market Today 09 Oct: हरे निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार, आधे घंटे में सेंसेक्स-निफ्टी धड़ाम, इस शेयर में 10% का उछाल

10:52 AM Oct 09, 2025 IST | Himanshu Negi
stock market today 09 oct  हरे निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार  आधे घंटे में सेंसेक्स निफ्टी धड़ाम  इस शेयर में 10  का उछाल
Stock Market Today 09 Oct (Photo: social media)
Advertisement

Stock Market Today 09 Oct: भारतीय शेयर बाजार आज हरे निशान में खुला। बाजार की नजर आज से शुरू हो रहे नतीजों के सीजन पर बनी हुई है। सुबह करीब 9.25 बजे, सेंसेक्स 191.14 अंक और 0.23 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81,964.80 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 59.20 अंक और 0.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,105.35 पर कारोबार कर रहा था। भारतीय शेयर बाजार के खुलने के आधे घंटे बाद ही सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई।

Stock Market Today 09 Oct: निफ्टी आईटी में बढ़त

Stock Market Today 09 Oct
Stock Market Today 09 Oct (Source: social media)

ब्रॉडकैप सूचकांकों में, निफ्टी मिडकैप 100 में 0.21 प्रतिशत और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 0.15 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। सेक्टोरल फ्रंट पर निफ्टी रियलिटी 1.35 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था। निफ्टी फार्मा 1.29 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। निफ्टी आईटी 0.56 प्रतिशत और निफ्टी मेटल 1.17 प्रतिशत की बढ़त में रहे। निफ्टी एफएमसीजी 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था।

Top Gainers & Losers Shares Today

Stock Market Today 09 Oct
Stock Market Today 09 Oct (Source: social media)

भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के साथ ही सेंसेक्स पैक में टाटा स्टील, HCL टेक, इटरनल, सनफार्मा, इंफोसिस और एमएंडएम टॉप गेनर्स थे। वहीं पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, NTPC, HDFC बैंक और टाइटन टॉप लूजर्स थे।

Asian Market Today: हरे रंग में कारोबार

सुबह के कारोबार में एशियाई मार्केट हरे रंग में कारोबार कर रहे थे। चीन का शंघाई इंडेक्स 1.26 प्रतिशत की बढ़त में रहा। जापान का निक्केई 1.41 प्रतिशत की तेजी में रहा, जबकि हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 0.07 प्रतिशत की गिरावट में रहा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 2.70 प्रतिशत की बढ़त में रहा।

Top Company Share Today

कंपनी का नामशेयर की कीमत (₹)प्रतिशत बदलाव (%)स्थिति
Tata Steel₹176.61+2.72%उछाल
Saatvik Green Energy₹551.70+10.00%भारी उछाल
Hindustan Copper₹358.85+4.87%उछाल
Vodafone Idea (VI)₹9.24+2.21%उछाल
Moschip Technologies₹269.81-4.92%गिरावट
Hindustan Zinc₹501.00+2.14%हल्का उछाल
Kaynes Technology₹7,190.00+0.14%मामूली उछाल

Tata Steel Share Price

Tata Steel के शेयर में उछाल दर्ज किया गया है। खबर लिखते समय तक शेयर में 2.72  प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है और शेयर की कीमत 176.61 रुपये तक पहुंच गई है।

Saatvik Green Energy Share Price

Saatvik के शेयर में भारी उछाल दर्ज किया गया है। खबर लिखते समय तक शेयर में 10.00  प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है और शेयर की कीमत 551.70  रुपये तक पहुंच गई है।

Hindustan Copper Share Price

Hindustan Copper के शेयर में उछाल दर्ज किया गया है। खबर लिखते समय तक शेयर में 4.87 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है और शेयर की कीमत 358.85 रुपये तक पहुंच गई है।

Vodafone Idea Share Price

Vodafone Idea Share Price
Vodafone Idea Share Price (Source: social media)

VI के शेयर में उछाल दर्ज किया गया है। खबर लिखते समय तक शेयर में 2.21 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है और शेयर की कीमत 9.24 रुपये तक पहुंच गई है।

Moschip Technologies Share Price

Moschip के शेयर में भारी गिरावट दर्ज की गई है। खबर लिखते समय तक शेयर में 4.92 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है और शेयर की कीमत 269.81 रुपये तक पहुंच गई है।

Hindustan Zinc Share Price

Hindustan Zinc के शेयर में हल्का उछाल दर्ज किया गया है। खबर लिखते समय तक शेयर में 2.14 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है और शेयर की कीमत 501.00 रुपये तक पहुंच गई है।

Kaynes Technology Share Price

Kaynes Technology Share Price
Kaynes Technology Share Price (Source: social media)

Kaynes Technology के शेयर में मामूली उछाल दर्ज किया गया है। खबर लिखते समय तक शेयर में 0.14 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है और शेयर की कीमत 7,190.00 रुपये तक पहुंच गई है।

ALSO READ: Stock Market Today 08 Oct: बढ़त के साथ खुला भारतीय शेयर बाजार, आईटी स्टॉक्स में तेजी

Advertisement
Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
Advertisement
×