W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Stock Market Today 1 Sep: हरे निशान पर खुला भारतीय शेयर बाजार, Sensex-Nifty में बढ़त

10:38 AM Sep 01, 2025 IST | Himanshu Negi
stock market today 1 sep  हरे निशान पर खुला भारतीय शेयर बाजार  sensex nifty में बढ़त
Stock Market Today 1 Sep
Advertisement

Stock Market Today 1 Sep: ट्रंप टैरिफ और पहली तिमाही के मजबूत GDP आंकड़ों से निवेशकों का विश्वास बढ़ने के कारण आज भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले। बता दें कि खबर लिखते समय तक Nifty 50 सूचकांक 63.65 अंक और 0.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,490.70 पर खुला। BSE Sensex 242.16 अंक और 0.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 80,051.81 पर खुला। बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि सकारात्मक GDP आंकड़ों और अमेरिकी अदालत द्वारा ट्रंप के टैरिफ को असंवैधानिक घोषित करने के फैसले ने निवेशकों की धारणा को बढ़ाया है।

Stock Market Today 1 Sep
Stock Market Today 1 Sep

Stock Market Today 1 Sep

भारतीय शेयर बाजार के कई क्षेत्रों का प्रदर्शन मिला-जुला रहा, निफ्टी ऑटो में 0.46 प्रतिशत की बढ़त, निफ्टी आईटी में 1 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त, निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.57 प्रतिशत की बढ़त और निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.62 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। हालाँकि, एफएमसीजी शेयरों में 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार हुआ।

Nifty Index

Nifty IT सूचकांक 1.59 प्रतिशत की बढ़त के साथ शीर्ष प्रदर्शन करने वाला सूचकांक रहा। निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सूचकांक में 0.98 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी मेटल और पीएसयू बैंक सूचकांक क्रमशः 0.78 और 0.79 प्रतिशत चढ़े। दूसरी ओर, निफ्टी एफएमसीजी सूचकांक 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ अकेला पिछड़ा सूचकांक रहा।

Stock Market Today 1 Sep
Stock Market Today 1 Sep

Top Gainers Share

निफ्टी में सबसे ज़्यादा लाभ में रहने वाले शेयरों में टेक महिंद्रा, TCS, हीरो मोटोकॉर्प, HCL टेक और ट्रेंट शामिल थे। वहीं, सबसे ज़्यादा गिरावट जियो फाइनेंशियल में रही, जो 1.14 प्रतिशत नीचे रही, इसके बाद रिलायंस, HUL, मारुति सुजुकी और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का स्थान रहा।

Asian Markets Today

एशियाई बाजारों में सप्ताह की शुरुआत मिली-जुली रही। चीन का शंघाई सूचकांक 0.48 प्रतिशत और शेन्ज़ेन सूचकांक 0.52 प्रतिशत बढ़ा। जापान का निक्केई 2.03 प्रतिशत नीचे आया, जबकि हांगकांग का हैंगसैंग सूचकांक 2.02 प्रतिशत चढ़ा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.83 प्रतिशत गिरा।

ALSO READ: Stock Market Today 29 August: मामूली बढ़त के साथ खुले Nifty और Sensex, जानें HDFC- Apollo समेत बड़ी कंपनियों के शेयर प्राइस

Advertisement
Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
×