W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Stock Market Today 10 Oct: भारतीय शेयर बाजार में चौतरफा तेजी, इन शेयरों में भारी उछाल, निवेशकों की हुई चांदी

12:12 PM Oct 10, 2025 IST | Himanshu Negi
stock market today 10 oct  भारतीय शेयर बाजार में चौतरफा तेजी  इन शेयरों में भारी उछाल  निवेशकों की हुई चांदी
Stock Market Today 10 Oct ( source: punjab kesari file)
Advertisement

Stock Market Today 10 Oct: भारतीय शेयर बाजार में आज त्यौहार के दिन हरे निशान में खुला। बाजार में चौतरफा तेजी देखी जा रही है। सुबह 9:33 पर सेंसेक्स 227 अंक और 0.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 82,399 और निफ्टी 63 अंक और 0.25 प्रतिशत की मजबूती के साथ 25,245 पर कारोबार कर रहा था। शुरुआती कारोबार में निफ्टी बैंक 0.45 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा था। निफ्टी ऑटो, निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज, निफ्टी फार्मा, निफ्टी एफएमसीजी और निफ्टी रियल्टी हरे निशान में थे।

Top Gainers & Losers Shares Today

Stock Market Today 10 Oct
Stock Market Today 10 Oct (source: social media)

सेंसेक्स पैक में पावर ग्रिड, अदाणी पोर्ट्स, एक्सिस बैंक, एसबीआई, ट्रेंट, एशिनय पेंट्स, आईटीसी, एनटीपीसी, बीईएल, एचडीएफसी बैंक, टाइटन और टाटा मोटर्स टॉप गेनर्स थे। टाटा स्टील, टीसीएस, एमएंडएम, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, सन फार्मा और भारती एयरटेल टॉप लूजर्स थे।

Midcap and Smallcap Today: मजबूती के साथ कारोबार

मिडकैप और स्मॉलकैप में भी मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 222 अंक और 0.38 प्रतिशत की बढ़त के साथ 58,652 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 111 अंक और 0.62 प्रतिशत बढ़त के साथ 18,111 पर कारोबार कर रहा था।

Stock Market Today 10 Oct: भू-राजनीतिक जोखिम में कमी

भारतीय शेयर बाजार में उतार चढ़ाव जारी है। माना जा रहा है कि बाजार का माहौल सकारात्मक हो रहा है। वैश्विक स्तर पर गाजा शांति समझाता संघर्ष समाप्त होने और क्षेत्र से भू-राजनीतिक जोखिम में कमी का संकेत देता है। जानते है आज के शेयर

कंपनी का नामशेयर मूल्य (₹)बदलाव (%)बदलाव की दिशा
Yes Bank23.85+6.38%उछाल
Tata Consultancy Services3,037.80-0.78%गिरावट
Reliance Power48.22+8.48%उछाल
Tata Elxsi5,440.50-2.38%गिरावट
Saatvik Green Energy531.50-3.66%गिरावट
Spicejet33.87+2.36%उछाल
Hindustan Zinc494.60-3.45%गिरावट

Yes Bank Share Price

Yes Bank Share Price
Yes Bank Share Price (Source: social media)

Yes Bank के शेयर में भारी उछाल दर्ज किया गया है। खबर लिखते समय तक शेयर में 6.38 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है और शेयर की कीमत 23.85 रुपये तक पहुंच गई है।

Tata Consultancy Services Share Price

TCS के शेयर में गिरावट दर्ज की गई है। खबर लिखते समय तक शेयर में 0.78 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है और शेयर की कीमत 3,037.80 रुपये तक पहुंच गई है।

Reliance Power Share Price

Reliance Power Share Price
Reliance Power Share Price (Source: social media)

Reliance Power के शेयर में भारी उछाल दर्ज किया गया है। खबर लिखते समय तक शेयर में 8.48 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है और शेयर की कीमत 48.22 रुपये तक पहुंच गई है।

Tata Elxsi Share Price

Tata Elxsi के शेयर में गिरावट दर्ज की गई है। खबर लिखते समय तक शेयर में 2.38 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है और शेयर की कीमत 5,440.50 रुपये तक पहुंच गई है।

Saatvik Green Energy Share Price

Saatvik Green के शेयर में गिरावट दर्ज की गई है। खबर लिखते समय तक शेयर में 3.66 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है और शेयर की कीमत 531.50 रुपये तक पहुंच गई है।

Spicejet Share Price

Spicejet Share Price
Spicejet Share Price (Source: social media)

Spicejet के शेयर में उछाल दर्ज किया गया है। खबर लिखते समय तक शेयर में 2.36 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है और शेयर की कीमत 33.87 रुपये तक पहुंच गई है।

Hindustan Zinc Share Price

Hindustan Zinc के शेयर में गिरावट दर्ज की गई है। खबर लिखते समय तक शेयर में 3.45 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है और शेयर की कीमत 494.60 रुपये तक पहुंच गई है।

ALSO READ: Stock Market Today 09 Oct: हरे निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार, आधे घंटे में सेंसेक्स-निफ्टी धड़ाम, इस शेयर में 10% का उछाल

Advertisement
Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
Advertisement
×