Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Stock Market Today 12 Nov: बिहार चुनाव के Exit Poll का असर! हरे निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार, इन शेयरों में आई तेजी

11:32 AM Nov 12, 2025 IST | Himanshu Negi
Stock Market Today 12 Nov

Stock Market Today 12 Nov: मजबूत वैश्विक संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार बुधवार के कारोबारी सत्र में तेजी के साथ खुला। सुबह 9:22 पर सेंसेक्स 455 अंक, 0.54 प्रतिशत की तेजी के साथ 84,321 और निफ्टी 131 अंक, 0.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,826 पर था। शुरुआती सत्र में बाजार में तेजी का नेतृत्व आईटी शेयर कर रहे थे। निफ्टी आईटी इंडेक्स 1.28 प्रतिशत, निफ्टी पीएसयू बैंक 0.69 प्रतिशत, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 0.59 प्रतिशत, निफ्टी रियल्टी 0.66 प्रतिशत, निफ्टी एनर्जी 0.57 प्रतिशत, निफ्टी इन्फ्रा 0.60 और निफ्टी कमोडिटीज 0.42 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।

Stock Market Today 12 Nov

Advertisement
Stock Market Today 12 Nov

लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी तेजी देखी जा रही है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 342 अंक या 0.57 प्रतिशत की तेजी के साथ 60,769 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 116 अंक या 0.64 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,200 पर था।

Top Gainers and Loser Share Today

सेंसेक्स पैक में टीसीएस, टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, इन्फोसिस, इटरनल (जोमैटो), भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, एसबीआई, अल्ट्राटेक सीमेंट और पावर ग्रिड गेनर्स थे। बीईएल, एचयूएल, ट्रेंट, मारुति सुजुकी, आईटीसी और सनफार्मा लूजर्स थे।

Expert Statement on Share Market

Expert Statement on Share Market

बाजार के जानकारों ने कहा कि अमेरिका-भारत के बीच ट्रेड डील जल्द पूरी होने की संभावना और बिहार के चुनावों में एक्जिट पोल में एनडीए के आगे रहने की उम्मीद के कारण शेयर बाजार हरे निशान में खुला। इससे आने वाले समय में भी बाजार में तेजी बनी रह सकती है। ज्यादातर एशियाई बाजारों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। सोल, जकार्ता और हांगकांग हरे निशान में थे, जबकि टोक्यो और शंघाई लाल निशान में थे। हालांकि, अमेरिकी बाजार मंगलवार को मिलेजुले बंद हुए थे।

Top Company Shares Today

कंपनी का नामशेयर प्राइस (₹)बदलावप्रतिशत बदलाव
Rail Vikas Nigam315.55गिरावट-0.69%
Adani Enterprises2,478.90उछाल 4.74%
CDSL2,478.90उछाल 4.74%
NSDL1,097.95उछाल 3.56%
Adani Ports1,502.40उछाल 1.90%
Biocon387.00उछाल 0.49%

ALSO READ: हरे निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार, Lenskart IPO धड़ाम, निवेशकों को नुकसान, जानिए कितने पर हुआ लिस्ट

Advertisement
Next Article