Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Stock Market Today 15 Oct: भारतीय शेयर बाजार में चौतरफा तेजी, Sensex-Nifty में बढ़त, धनतेरस से पहले निवेशकों पर हुई लक्ष्मी जी की कृपा

11:16 AM Oct 15, 2025 IST | Himanshu Negi
Stock Market Today 15 Oct

Stock Market Today 15 Oct: भारतीय शेयर बाजार आज हरे निशान में खुला। शुरुआती कारोबार में आईटी और फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर में खरीदारी देखी जा रही है। सुबह करीब 9.27 बजे, सेंसेक्स 324.34 अंक या 0.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ 82,354.32 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 103.30 अंक या 0.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,248.80 पर कारोबार कर रहा था।

Stock Market Today 15 Oct

Advertisement
Stock Market Today 15 Oct

ब्रॉडकैप सूचकांकों में, निफ्टी मिडकैप 100 में 0.54 प्रतिशत और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 0.24 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। सेक्टोरल फ्रंट पर निफ्टी ऑटो 0.32 प्रतिशत, निफ्टी आईटी 0.79 प्रतिशत, निफ्टी पीएसयू बैंक 0.54 प्रतिशत, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 0.36 प्रतिशत और निफ्टी फार्मा 0.19 प्रतिशत की बढ़त में रहे।

Expert Opinion on Stock Market

बाजार जानकारों ने कहा कि सकारात्मक संकेतों के अभाव और एफआईआई द्वारा नए सिरे से बिकवाली के कारण बाजार में गिरावट चुनौतियों का कारण बन रही है। दूसरी तिमाही के नतीजों से मार्केट सेंटीमेंट बदलने की संभावना कम है, क्योंकि जीएसटी रेट कट के बाद खरीदारी आगे बढ़ाने से सितंबर में कॉर्पोरेट बिक्री प्रभावित हुई थी। ऑटोमोबाइल और घरेलू सामानों की बिक्री तेजी से हो रही है और कम ब्याज दरों के दौर में, दरों में और कटौती के साथ, यह मांग बनी रहेगी।

Top Gainers Shares Today

भारतीय बाजार में तेजी के साथ ही सेंसेक्स पैक में बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, एलएंडटी और भारती एयरटेल टॉप गेनर्स थे। वहीं, टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, टाइटन, इंफोसिस और टाटा मोटर्स टॉप लूजर्स थे। वहीं विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) 14 अक्टूबर को शुद्ध विक्रेता रहे और उन्होंने 1,508.53 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 3,661.13 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।

Top Company Share Price Today

भारतीय शेयर बाजार में बढ़त के साथ ही कई बड़ी कंपनियों और ब्रांड के शेयर में भारी उछाल और गिरावट दर्ज की गई है। आप भी निवेश करने का सोच रहे है तो एक बार आज बड़ी कंपनियों के शेयर प्राइस जरूर करें।

कंपनी का नामशेयर की कीमत (₹)परिवर्तन (%)स्थिति
Thyrocare Technologies₹1,304.60 3.16%उछाल
Persistent Systems₹5,679.80 6.41%भारी उछाल
Tech Mahindra₹1,451.10-1.15%गिरावट
RRP Semiconductor₹8,756.30 2.00%उछाल
RBL Bank₹299.80 2.85%उछाल
Apollo Micro Systems₹289.25-3.92%गिरावट
CAMS₹3,860.20 2.12%उछाल

Thyrocare Technologies Share Price

Thyrocare के शेयर में उछाल दर्ज किया गया है। खबर लिखते समय तक शेयर में 3.16 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है और शेयर की कीमत 1,304.60 रुपये तक पहुंच गई है।

Persistent Systems Share Price

Persistent Systems Share Price

Persistent के शेयर में भारी उछाल दर्ज किया गया है। खबर लिखते समय तक शेयर में 6.41 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है और शेयर की कीमत 5,679.80 रुपये तक पहुंच गई है।

Tech Mahindra Share Price

Tech Mahindra Share Price

Tech Mahindra के शेयर में गिरावट दर्ज की गई है। खबर लिखते समय तक शेयर में 1.15 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है और शेयर की कीमत 1,451.10 रुपये तक पहुंच गई है।

RRP Semiconductor Share Price

RRP के शेयर में उछाल दर्ज किया गया है। खबर लिखते समय तक शेयर में 2.00 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है और शेयर की कीमत 8,756.30 रुपये तक पहुंच गई है।

RBL Bank Share Price

RBL Bank Share Price

RBL Bank के शेयर में उछाल दर्ज किया गया है। खबर लिखते समय तक शेयर में 2.85 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है और शेयर की कीमत 299.80 रुपये तक पहुंच गई है।

Apollo Micro Systems Share Price

Apollo Micro के शेयर में गिरावट दर्ज की गई है। खबर लिखते समय तक शेयर में 3.92 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है और शेयर की कीमत 289.25 रुपये तक पहुंच गई है।

CAMS Share Price

CAMS के शेयर में उछाल दर्ज किया गया है। खबर लिखते समय तक शेयर में 2.12 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है और शेयर की कीमत 3,860.20 रुपये तक पहुंच गई है।

ALSO READ: शेयर बाजार में हरी बहार! सेंसेक्स में 189 अंकों की छलांग, जानिए LG-Tata समेत बड़ी कंपनियों का हाल

Advertisement
Next Article